भारत में फिर डाउन हुआ UPI सिस्टम, यूजर्स को भारी परेशानी

UPI सिस्टम दो हफ्तों में दूसरी बार डाउन हुआ। जिससे Google Pay, Paytm, PhonePe यूजर्स को ट्रांजैक्शन फेल्योर का सामना करना पड़ा। Downdetector पर शाम 7:40 बजे तक 533 से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट्स दर्ज हुईं।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
upi-down-google-pay
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक बार फिर ठप हो गया। Google Pay, PhonePe, Paytm और SBI जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सैकड़ों यूजर्स को ट्रांजैक्शन फेल्योर, पेमेंट डिले और ऐप क्रैश की समस्याओं का सामना करना पड़ा। Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, आउटेज की शुरुआत दोपहर में हुई और शाम तक चरम पर पहुंच गई। यह पिछले दो हफ्तों में दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में UPI यूजर्स को समस्याएं आई हैं।

प्रभावित ऐप्स और सेवाएं

Downdetector के आंकड़ों के मुताबिक, इस आउटेज में प्रभावित हुए प्रमुख ऐप्स और बैंक:

  • Google Pay
  • PhonePe
  • Paytm
  • Amazon Pay
  • SBI (State Bank of India)

ये खबर भी पढ़िए... गुजरात में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरा घायल

रिपोर्ट्स के अनुसार

  • 64% शिकायतें फंड ट्रांसफर फेल्योर से जुड़ी थीं।
  • 28% पेमेंट फेल्योर और
  • 8% ऐप क्रैश से संबंधित थीं।

ये खबर भी पढ़िए... परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा में लोकायुक्त 60-90 दिन के फेर में उलझा

SBI के यूजर्स ने भी बड़े पैमाने पर परेशानी जताई

  • 57% ट्रांजैक्शन फेल्योर
  • 34% मोबाइल बैंकिंग दिक्कतें
  • 9% बैलेंस अपडेट समस्या

ये खबर भी पढ़िए... खाद्य विभाग की नींद टूटी, RTI के दबाव में अफसरों को दिए जांच के ये आदेश

Downdetector पर ट्रेंड में UPI Down

Downdetector पर शाम 7:40 बजे तक 533 से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट्स दर्ज हुईं। ग्राफ्स में दोपहर 1 बजे से लेकर 5 बजे तक UPI आउटेज की गतिविधि सबसे ज्यादा रही। SBI की सर्विस भी पहले रात 10 बजे और फिर दोपहर में बुरी तरह प्रभावित रही।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रांजैक्शन फेल, पैसे कटने और देर से रिफंड होने की समस्याओं के स्क्रीनशॉट शेयर किए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर UPIDown ट्रेंड करने लगा।

ये खबर भी पढ़िए... खाद्य विभाग की नींद टूटी, RTI के दबाव में अफसरों को दिए जांच के ये आदेश

क्या कहा NPCI और बैंकों ने?

अब तक नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) या किसी प्रमुख बैंक ने इस आउटेज पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कुछ यूजर्स ने ‘UPI Down in India’ जैसे एरर मैसेज मिलने की जानकारी दी है।

UPI पर निर्भरता और भविष्य की चुनौतियां

भारत में अब रोज़मर्रा की आर्थिक गतिविधियों में UPI का प्रयोग बेहद आम हो गया है। किराना दुकान से लेकर टैक्सी पेमेंट तक, सब कुछ UPI से हो रहा है। ऐसे में तकनीकी खराबी का असर देशभर में लोगों की जीवनशैली पर सीधा पड़ता है। वित्तीय टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सर्वर कैपेसिटी और सिक्योरिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को समय पर अपग्रेड नहीं किया गया, तो इस तरह की दिक्कतें बार-बार सामने आएंगी।

google pay NPCI देश दुनिया न्यूज hindi news phone pay e-RUPI UPI