ग्वालियर में पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी बनी गर्लफ्रेंड, जानें मामला

पत्नी ने योजना बनाई कि वह अपने पति को इस अफेयर के लिए रंगे हाथों पकड़े। उसने उस फेक प्रोफाइल से पति को रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। जब पति मिलने पहुंचा और सामने अपनी पत्नी को खड़ा देखा, तो वह सन्न रह गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
wife-catches-husband-using
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक महिला को अपने पति पर शक था कि वह किसी और महिला से चैट करता है। पति दिनभर फोन में व्यस्त रहता, बात करने के लिए घर से बाहर निकल जाता और इंस्टाग्राम-व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर घंटों समय बिताता। जब पत्नी ने उससे फोन के लॉक के बारे में पूछा, तो वह टालमटोल करने लगा। यह सब देखकर पत्नी का शक और गहरा हो गया।

पत्नी ने अपनाया अनोखा तरीका

सच्चाई जानने के लिए पत्नी ने एक चालाक तरकीब अपनाई। उसने एक नई सिम ली, इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई और एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर डीपी में लगाई। फिर उसी फेक प्रोफाइल से अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उससे बातचीत शुरू की। पति ने जल्द ही उस फेक प्रोफाइल को स्वीकार किया और दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया। पति इस गर्लफ्रेंड से घंटों बात करने लगा, भावनात्मक बातें भी करने लगा।

ये खबर भी पढ़िए... UN सीजफायर का आदेश ना देता तो… भारत-पाक तनाव पर अब BJP विधायक का विवादित बयान

पति को रेस्टोरेंट में बुलाया

पत्नी ने योजना बनाई कि वह अपने पति को इस अफेयर के लिए रंगे हाथों पकड़े। उसने उस फेक प्रोफाइल से पति को रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया। जब पति मिलने पहुंचा और सामने अपनी पत्नी को खड़ा देखा, तो वह सन्न रह गया। पत्नी ने तत्काल उस पर धोखा देने का आरोप लगाया और यह स्पष्ट किया कि वह अब इस रिश्ते को और नहीं निभा सकती।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट: खराब परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से 20 मई को पूछें जाएंगे सवाल

ये खबर भी पढ़िए... Weather Forecast : दिल्ली से बिहार तक लू-बारिश का दोहरा वार, राजस्थान में रेड अलर्ट

ये खबर भी पढ़िए... कुर्क होगी नेशनल हेराल्ड की जमीन बेचने वाले की संपत्ति

पत्नी ने की तलाक की मांग

पति की इस हरकत से आहत पत्नी ने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अब दोनों पक्षों के बीच कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला का कहना है कि जब रिश्ते में पारदर्शिता नहीं हो और सामने वाला व्यक्ति धोखा दे, तो ऐसे रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर होता है।

 

 

इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड MP News मध्य प्रदेश ग्वालियर