Weather Forecast : दिल्ली से बिहार तक लू-बारिश का दोहरा वार, राजस्थान में रेड अलर्ट
18 मई 2025 को देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश और लू का बताया है। मौसम विभाग ने गर्मी का येलो और रेड अलर्ट जारी किया।
Weather Forecast : 18 मई 2025 को भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ रहेगा। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लू (Heatwave) का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और तेज हवा (Thunderstorm) की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और हल्की बारिश
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में 18 मई को अधिकतम तापमान 41-42°C तक पहुंच सकता है। हालांकि, दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी (Light Rain) हो सकती है, जिससे आंशिक राहत मिलेगी। उमस (Humidity) की स्थिति परेशान कर सकती है।
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर जैसे क्षेत्रों में तापमान 46°C तक जा सकता है। गर्म हवाएं (Hot Winds) लू में तब्दील होंगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
पंजाब और हरियाणा:
अमृतसर, लुधियाना, रोहतक, हिसार में तापमान 43-44°C। रात में हल्की हवा चलने की संभावना।
जम्मू-कश्मीर:
कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन समतल इलाकों में गर्मी का असर बना रहेगा।