Weather Forecast : दिल्ली से बिहार तक लू-बारिश का दोहरा वार, राजस्थान में रेड अलर्ट

18 मई 2025 को देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश और लू का बताया है। मौसम विभाग ने गर्मी का येलो और रेड अलर्ट जारी किया।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
weather-forecast-18-may-2025

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Weather Forecast : 18 मई 2025 को भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ रहेगा। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में लू (Heatwave) का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और तेज हवा (Thunderstorm) की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी और हल्की बारिश

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसे क्षेत्रों में 18 मई को अधिकतम तापमान 41-42°C तक पहुंच सकता है। हालांकि, दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी (Light Rain) हो सकती है, जिससे आंशिक राहत मिलेगी। उमस (Humidity) की स्थिति परेशान कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

कुर्क होगी नेशनल हेराल्ड की जमीन बेचने वाले की संपत्ति

उत्तर भारत: हीटवेव का कहर

राजस्थान में रेड अलर्ट:

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर जैसे क्षेत्रों में तापमान 46°C तक जा सकता है। गर्म हवाएं (Hot Winds) लू में तब्दील होंगी। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

पंजाब और हरियाणा:

अमृतसर, लुधियाना, रोहतक, हिसार में तापमान 43-44°C। रात में हल्की हवा चलने की संभावना।

जम्मू-कश्मीर:

कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन समतल इलाकों में गर्मी का असर बना रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

छपाई की आड़ में पाठ्यपुस्तक निगम की हेराफेरी

यूपी-बिहार और झारखंड में तूफानी हवा और बारिश

उत्तर प्रदेश:

कानपुर, प्रयागराज और लखनऊ जैसे शहरों में लू की स्थिति। वाराणसी और गोरखपुर में हल्की बारिश के आसार।

बिहार:

पटना, गया, भागलपुर में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना। हवा की रफ्तार 30-40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

झारखंड:

रांची और जमशेदपुर में गरज-चमक के साथ बारिश और तूफानी हवा। येलो अलर्ट जारी।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर हाईकोर्ट से सीधी भर्ती से आए 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर प्रभार देने वाले आदेश पर रोक

पहाड़ी राज्य: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान

हिमाचल प्रदेश:

चंबा, शिमला, सिरमौर जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट। तापमान 30-35°C।

उत्तराखंड:

देहरादून, हरिद्वार में गर्म मौसम। पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश के आसार।

मध्य भारत और महाराष्ट्र: मिला-जुला असर

मध्य प्रदेश:

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में तापमान 40-43°C। जबलपुर और सागर संभाग में गरज-चमक और तेज हवा।

महाराष्ट्र:

मुंबई, पुणे, नासिक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना। हवा की गति 30-50 किमी/घंटा। येलो अलर्ट।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी पर क्राइम ब्रांच का छापा, इन्वेस्ट करने के लिए रुपए लेते, फिर लौटाते ही नहीं

गुजरात और दक्षिण भारत: गर्मी और बारिश साथ-साथ

गुजरात:

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में गर्म और शुष्क मौसम। तापमान 39-43°C। तटीय इलाकों में उमस।

कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु:

बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई में गरज-चमक के साथ बारिश। विशेषकर केरल में भारी बारिश की चेतावनी।

प्रमुख शहरों का तापमान...

शहर न्यूनतम (°C) अधिकतम (°C)
दिल्ली 27 41
लखनऊ 28 39
पटना 25 37
भोपाल 26 39
मुंबई 26 33
कानपुर 28 45
वाराणसी 28 43
जयपुर 28 37
गाजियाबाद 28 41
अहमदाबाद 29 40

मौसम पूर्वानुमान | आंधी बारिश अलर्ट | मौसम अपडेट

weather forecast मौसम पूर्वानुमान मौसम अपडेट बारिश हीटवेव आंधी बारिश अलर्ट