ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले में पति को खोने वाली जेनिफर बोलीं, उन चारों को और उनके आकाओं को भी मारो

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर बोलीं, सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया है। वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए और जो उन्हें सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुशियां छा गईं और जश्न मनाए जाने लगे। इसमें जहां 56 दुकान पर फ्री में नाश्ता बांटा गया और रीगल तिराहे पर संत समाज ने शंखनाद कर भगवा झंडे लहराए। वहीं, दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले में अपने पति को खो चुकीं जेनिफर ने भारतीय सेना के सामने अजीब मांग रख दी है। उनका कहना है कि पहलगाम में जिन 4 आतंकियों ने हमला किया था उनको भी मारा जाए और उनके आकाओं को भी मार दिया जाए।

यह बोलीं शहीद सुशील की पत्नी जेनिफर

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर बोलीं, सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया है। वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए और जो उन्हें सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए। वो चार आतंकी आज भी मेरी आंखों के सामने आते हैं।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में ब्लैक आउट के समय ओला, उबर, जोमैटो और स्विगी भी बंद, वो 12 मिनट केवल एंबुलेंस चलेगी

सैनिकों में गुस्सा था

मुझे जिस सेना के जवान ने बचाया वो मेरे बेटे के बराबर था, उसके अंदर गुस्सा था, वो कह रहा था आतंकी मिलेंगे और उन्हें जरूर मारेंगे। आपने देखी ही होगी वो हरी जगह... जो अचानक से लाल हो जाए, कैसा लगेगा आपको। हमें विकट समय में एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें...दमोह में नशे में धुत ASI की गुंडागर्दी: महिला और बच्चों को भी नहीं, SP ने किया लाइन अटैच

मैं शिक्षक हूं, हमने नहीं सिखाया गोली मारना

हमारे धर्म में ये सिखाते हैं कि कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा आगे कर दो। पर ये कैसा धर्म जो सिखाता है कि कोई कुछ भी नहीं कर रहा है, कोई बच्चों के साथ खेल रहा है, कोई कुछ कर रहा है, उसे गोली मार दो। ये किस धर्म में लिखा है, ये कौन सिखाता है, मैं खुद शिक्षक हूं। हमने तो कहीं नहीं सीखा और न कहीं पढ़ा है।

The Sootr
रीगल तिराहे पर संतों ने किया शंखनाद

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर दबंग दुनिया के सीईओ मजुपुरिया को जमानत, कोर्ट में आया वाधवानी के कारण की गिरफ्तारी

 

56 दुकान पर सुबह फ्री मिला नाश्ता

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की खुशी इंदौर के 56 दुकान पर भी मनाई गई। 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि डॉ. संदीप जुल्खा द्वारा बुधवार को सुबह 7 बजे मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था। इसमें सुबह सेना के तीन अधिकारयों को बुलाया था। अफसरों ने मॉक ड्रिल को लेकर एनसीसी, एक्रोपोलिस और एनएसएस के बच्चों को समझाइश दी। इसके बाद 56 दुकान एसोसएिशन की तरफ से भारत की विजय की खुशी में सुबह नाश्ता फ्री में कराया गया। 

The Sootr
56 दुकान पर एसोसिएशन ने बांटी मिठाई और सुबह फ्री कराया नाश्ता

 

संतों ने भी किया शंखनाद

शहर में भारत की जीत पर रीगल चौराहे पर कई संत पहुंचे। यहां उन्होंने शंखनाद करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया और जय जय सियाराम का जयघोष किया। संत रीगल चौराहे पर सड़क पर बने पाकिस्तान के झंडे पर खड़े हुए। उन्होंने झंडे को जमीन पर रखकर चप्पल से मारा और फिर उसमें आग लगाकर जला दिया। उन्होंने कहा कि हमारी भारत सरकार और सैनिकों द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। पहलगाम में हमारे निर्दोष सनातनी भाइयों की हत्या का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है। अब पाकिस्तान को सबक सीख लेना चाहिए कि सनातन धर्म के लोग, भारत के नागरिक, सैनिक और राजनेता एकजुट हो चुके हैं। 

यह खबर भी पढ़ें...सुशासन तिहार में सीएम को मिली पीएम आवास में रिश्वत की शिकायत,  तीन को नॉकरी से हटाया

इंदौर ऑपरेशन सेना सिंदूर भारतीय ऑपरेशन सिंदूर