सीएम हाउस में आज महिला सरपंच सम्मेलन, डॉ मोहन यादव दे सकते हैं रक्षाबंधन का उपहार

CM हाउस में आज मध्य प्रदेश की महिला सरपंचों का एक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव भोपाल में सम्मेलन के दौरान महिला सरपंचों से चर्चा करेंगे।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
महिला सरपंच सम्मेलन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महिला सरपंच सम्मेलन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सीएम हाउस में आयोजित रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन (Rani Durgavati Women Sarpanch Conference) में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव महिला जनप्रतिनिधियों (Female Representatives) के लिए कई महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते हैं।

महिला जनप्रतिनिधियों की संख्या में वृद्धि

पंचायत विभाग (Panchayat Department) के अधिकारियों के अनुसार पंचायती राज (Panchayati Raj) में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण (50% Reservation) मिलने के कारण महिला जनप्रतिनिधियों (Female Representatives) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

आज के सम्मेलन में पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) को लेकर महिला जनप्रतिनिधियों (Female Representatives) को अधिकार संपन्न बनाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav), पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Panchayat Minister Prahlad Singh Patel), राज्यमंत्री राधा सिंह (Minister of State Radha Singh) और राज्य सरकार की महिला मंत्री (State Government Female Ministers) व विधायक प्रमुखता से मौजूद रहेंगी। इस सम्मेलन में विभिन्न जिलों की चार महिला सरपंच (Women Sarpanches) भी मंच पर अपने विचार रखेंगी।

ये खबर भी पढ़िए...Aadhar update : मध्य प्रदेश के 32 जिलों में शुरू होंगे नए आधार सेंटर

मिल सकता है रक्षाबंधन का विशेष उपहार 

सम्मेलन के बाद, महिला सरपंच (Women Sarpanches) सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) को राखी बांधेंगी और सीएम उन्हें रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के उपहार (Gifts) देंगे। यह पहली बार है जब सीएम हाउस (CM House) में महिला सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

 

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 



 



 

MP CM Mohan Yadav Women Sarpanch sammelan महिला सरपंच सम्मेलन Minister of State Radha Singh Panchayat Minister Prahlad Singh Patel पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल Rani Durgavati Women Sarpanch Conference रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन Women Sarpanch Conference सीएम मोहन यादव