/sootr/media/media_files/2025/11/03/india-womens-odi-world-cup-mp-kranti-gaur-cm-mohan-yadav-2025-11-03-14-10-59.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य और राज्य की बेटी क्रांति गौड़ को सरकार एक करोड़ रुपए का इनाम देगी।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस तरह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मुकाबले में धमाल मचाया, उसके लिए मैं उन्हें ढेर सारी बधाई देता हूं। छतरपुर की इस बेटी ने पूरे देश का नाम रोशन किया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में सभी खेलों में एमपी के युवा खिलाड़ियों का योगदान इसी तरह बढ़ता रहेगा। राज्य सरकार उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती रहेगी।
एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपए देगी सरकार
— TheSootr (@TheSootr) November 3, 2025
➡ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। दूसरी ओर, इस जीत के बाद सीएम ने मध्यप्रदेश की क्रांति गौड़ को राज्य सरकार की ओर से 1… pic.twitter.com/NkKDpu4rSW
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐसे रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका) ने 47 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women's ODI World Cup) जीता। नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम (DY Patil Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए। इसमें शेफाली वर्मा के 87 रन और दीप्ति शर्मा के 58 रन अहम थे। स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए।
वहीं, साउथ अफ्रीका ने केवल 246 रन ही बनाए और ऑलआउट हो गई। हालांकि, कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शानदार शतक लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाईं। भारत की दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
खबरें ये भी...
भारत ने जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप, एमपी की बॉलर क्रांति के गांव सहित कई जिलों में दिखा जश्न का माहौल
भारत की बेटियों ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत रचा इतिहास, देखिए फाइनल में टूटे रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
छतरपुर में जश्न का माहौल
टीम इंडिया की जीत के बाद क्रांति के गांव घुवारा में जबर्दस्त खुशी का माहौल था। जैसे ही भारत की जीत का ऐलान हुआ, पूरा गांव ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम उठा।
आतिशबाजी के साथ गांववाले एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने लगे। परिजनों और गांव वालों का कहना था कि उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी क्रांति ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।
मैच के दौरान क्रांति का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मैच से पहले घुवारा गांव में जबर्दस्त उत्साह था। गांव वालों ने बड़े एलईडी स्क्रीन पर मैच देखा और क्रांति के पोस्टर लगाए थे। सभी की उम्मीद थी कि क्रांति इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेंगी, और उन्होंने ऐसा किया भी।
क्रांति ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी से बांधे रखा। उन्होंने महज 16 रन देकर तीन ओवर का स्पेल डाला और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।
खबरें ये भी...
महिला वर्ल्ड कप 2025 में विजेता टीम का 239% बढ़ा इनाम, सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
भारत ने जीता विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास
मम्मी, मैं वर्ल्ड कप जीतकर आऊंगी - क्रांति
क्रांति की मां नीलम गौड़ ने कहा कि बेटी ने जाते वक्त मुझसे कहा था कि मम्मी, मैं वर्ल्ड कप (ICC विमेंस वर्ल्ड कप) जीतकर आऊंगी। आज उसकी यह बात सच हो गई। हमें अपनी बेटी पर गर्व है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us