शाहिद कपूर की 'फर्जी' देख छाप डाले 50 लाख के नकली नोट, सरकारी नौकरी न लगने पर खोल दिया नकली नोटों का कारखाना

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
शाहिद कपूर की 'फर्जी' देख छाप डाले 50 लाख के नकली नोट, सरकारी नौकरी न लगने पर खोल दिया नकली नोटों का कारखाना

JAIPUR. राजस्थान में एक युवक ने शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ से प्रभावित होकर छह महीने में 50 लाख के नकली नोट छाप दिए। इस युवक ने सात साल सरकारी नौकरी की तैयारी की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका, तो उसने अपने पांच साथियों के साथ पूरे देश में नकली नोट सप्लाई करना शुरू कर दिए। ये गैंग दिल्ली पुलिस की क्राइम बैंच की गिरफ्त में आ गई है।

शाहिद कपूर की बेबसीरीज देख कर दिया कारनामा

फर्जी नोट छापने वाला मास्टरमाइंड शकूर मोहम्मद नागौर के भैरुन्दा का रहने वाला है। किसान के बेटे मोहम्मद की उम्र 25 साल है, जो कि पेंटर का काम करता है। मोहम्मद साल 2015-16 में सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अजमेर गया था। लेकिन, वह कॉम्पिटिशन एग्जाम नहीं निकाल पाया और कुछ और काम करने लगा था। लेकिन, इस साल एक्टर शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' रिलीज हुई थी। जिसे देखने के बाद उसे नकली नोट छापकर पैसा कमाने का विचार आया। मोहम्मद ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अजमेर के पंचशील नगर के गणेश ग्वाड़ी में एक किराए के मकान में नकली नोट छापने का कारखाना शुरू किया।

ये खबर भी पढ़ें...

'अल्लाह हू अकबर' के नारों के बीच फंसी एक लड़की की लाश, जिसके संग हमास के आतंकी बने जानवर

एक आरोपी फरार

इस फर्जीवाड़े में शकूर मोहम्मद समेत राधे, शिवलाल गोदारा, हिमांशु जैन और लोकेश यादव शामिल हैं। इंस्पेक्टर दीपक पांडे की अगुवाई में स्पेशल टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राधे मौके पर फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी है। बता दें कि स्पेशल टीम ने 11 लाख रुपए के 500-500 रुपए के नकली नोट, मोबाइल, सिमकार्ड, 2 लेपटॉप, 3 रंगीन प्रिंटर, 2 लेमिनेटर, 2 पेन ड्राइव, पेपर शीट्स, इंक, केमिकल्स, नकली नोट छापने के लिए 2 गेज आदि चीजें जब्त की हैं। इसके साथ ही फर्जी नोटों की सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली क्रेटा और स्विफ्ट गाड़ी भी कब्जे में ली है।

Shahid Kapoor's 'Farzie' young man printed fake notes after watching Shahid Kapoor's web series 'Farzie' young man printed fake notes worth Rs 50 lakh in 6 months Shahid Kapoor's fake शाहिद कपूर की 'फर्जी' शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ देखकर युवक ने नकली नोट छाप दिए युवक ने 6 महीने में 50 लाख के नकली नोट छाप दिए