MP में 50 प्रतिशत कमीशन मामले पर BSP की एंट्री, मायावती ने भ्रष्टाचार को लेकर BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP में 50 प्रतिशत कमीशन मामले पर BSP की एंट्री,  मायावती ने भ्रष्टाचार को लेकर BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजनीति में 50 प्रतिशत कमीशन का मामला जोर पकड़ते जा रहा है। अब इस मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की एंट्री हुई है। सुप्रीमो मायावती ने भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि बसपा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगी।



मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस साधा निशाना



BSP सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को अलग-अलग ट्वीट कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। मायावती ने सवाल किया कि मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के कांग्रेस व बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों की राजनीति के बीच कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों? 




— Mayawati (@Mayawati) August 14, 2023



मप्र ही नहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार



मायावती ने कहा कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है। लेकिन इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाई दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे।




— Mayawati (@Mayawati) August 14, 2023



अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी BSP: मायावती



मायावती ने आगे कहा कि बीएसपी इन तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस सरकारों के खिलाफ अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी।



ये खबर भी पढ़ें... 



महिलाओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस का नया प्लान, इंदिरा गांधी फैलोशिप के जरिए सिखाए जाएंगे राजनीति के गुर, जानें पूरा प्रोग्राम



पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में बसपा



बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। खास बात यह है कि इस बार मायावती के भतीजे आकाश चुनाव अभियान को लीड कर रहे हैं। 


भोपाल न्यूज Bhopal News अकेले  चुनाव लड़ेगी BSP मायावती ने कांग्रेस और BJP पर साधा निशाना बहुजन समाजवादी पार्टी की एंट्री 50 प्रतिशत कमीशन मामले में BSP की एंट्री BSP will contest elections alone Mayawati targets Congress and BJP Bahujan Samajwadi Party entry BSP entry in 50 percent commission case
Advertisment