/sootr/media/post_banners/2efece31d9294c34f03b8e1810023c411f6cebd3d6ee982f38f49ac2ca65201f.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजनीति में 50 प्रतिशत कमीशन का मामला जोर पकड़ते जा रहा है। अब इस मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की एंट्री हुई है। सुप्रीमो मायावती ने भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि बसपा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगी।
मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस साधा निशाना
BSP सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को अलग-अलग ट्वीट कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। मायावती ने सवाल किया कि मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के कांग्रेस व बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों की राजनीति के बीच कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?
1. मध्यप्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?
— Mayawati (@Mayawati) August 14, 2023
मप्र ही नहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार
मायावती ने कहा कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है। लेकिन इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाई दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि से त्रस्त जीवन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे।
2. भाजपा-शासित मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे।
— Mayawati (@Mayawati) August 14, 2023
अकेले के दम पर चुनाव लड़ेगी BSP: मायावती
मायावती ने आगे कहा कि बीएसपी इन तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस सरकारों के खिलाफ अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में बसपा
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। खास बात यह है कि इस बार मायावती के भतीजे आकाश चुनाव अभियान को लीड कर रहे हैं।