/sootr/media/post_banners/bd109bc473f2573912f4ac409fbd84504334d9690516c167a8c1451440cb5019.jpeg)
Jaipur. जयपुर के एक होटल में अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे की गुंडागर्दी और रसूख तस्वीरों में कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मंत्री जी के भतीजे नशे में धुत होकर होटल में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मंत्री के भतीजे की किसी बात पर होटल स्टाफ के साथ बहस हो रही थी, उसके बाद वे अचानक अपना आपा खो बैठे और फिर काउंटर का सामान फेंकने लगते हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंचती है लेकिन मंत्री के भतीजे के रौब के आगे वह कुछ खास नहीं कर पाती।
समर्थकों की फौज बुलाकर कराई तोड़फोड़
इस घटना के बाद भी मंत्री के भतीजे हर्षदीप खचरियावास का मन नहीं भरता, तो वे अपने 20-25 समर्थकों को बुलवाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई साथ ही एक शख्स से जमकर मारपीट भी की गई है। इधर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने और होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, जिसे जांच में लिया गया है।
यह था मामला
होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप 5-6 लोगों के साथ होटल पहुंचे थे। उन्होंने साथी मेहमान से बहस की, जिसके बाद वह उठकर कहीं चला गया। हर्षदीप ने होटल स्टाफ से सारे कमरे खोलकर उस मेहमान को तलाशने को कहा। जब स्टाफ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो वे आपा खो बैठे। 20-25 युवकों को बुलवाकर जमकर तोड़फोड़ मचाई। यह सब होने के बाद वे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग डिलीट कराने पर अड़ गए। हमने किसी तरह से रिकॉर्डिंग बचा ली। अब हम पर दबाव बनाया जा रहा है। कई फोन आ चुके हैं और तरह-तरह से धमकियां दी जा रही हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीसीटीवी फुटेज और होटल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद मंत्री के भतीजे तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।