/sootr/media/post_banners/a7436af6f9f15451380d08c9b49bbfb51d4be6510b06d447b88ccdb1f0360108.jpeg)
श्रवण कुमार मालवीय, JHABUA. झाबुआ में रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक वालसिह मैड़ा पर विवादित बयान दे दिया जिसको लेकर झाबुआ जिले सहित प्रदेश भर में हल्ला मचा हुआ है।
डामर ने मुख्य अभियंता बनकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया
सांसद के विवादित बयान को लेकर अगले ही दिन सोमवार को कांग्रेस विधायक वालसिंह मैड़ा ने जोरदार पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद डामर के ऊपर जुबानी हमला बोला है। मैड़ा ने कहा कि सांसद डामोर कांग्रेस शासन काल में ही पढ़े और कांग्रेस शासन काल में ही नौकरी पर लगे। बीजेपी सरकार में सस्पेंड होने के बाद भी मुख्य अभियंता बनकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया।
हमारी सरकार बनते ही यह कम पढ़ा लिखा आप की जांच करवाएगा
सांसद बनने के बाद जिले में एक ऐसी योजना बता दे जिससे रतलाम झाबुआ और अलीराजपुर में रहने वाली आम जनता का भला हुआ हो। सांसद बनने के बाद स्कूल ड्रेस घोटाला, खेल सामग्री घोटाला, मनरेगा योजना घोटाला, स्वास्थ्य विभाग घोटाला, ट्रांसफर घोटाला हुआ। भर गर्मी मे सांसद के गृह ग्राम में पानी के लिए लोग भटक रहे थे। पाइपलाइन तो बिछी नल भी लगे पर नलों में पानी तक नहीं आ रहा था यह हाल हैं सांसद के गृह ग्राम के। आदिवासी जिले को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बनाकर रख दिया है। हमारी सरकार बनते ही यह कम पढ़ा लिखा आप की जांच करवाएगा।
यह खबर भी पढ़ें
ये है मामला
दरअसल मामला आदिवासी बहुल झाबुआ जिले का है। जहां पर बीजेपी के रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने रविवार को बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस कॉन्फ्रेंस में पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक वालसिंह मैड़ा पर निजी हमला करते हुए कम पढ़ा लिखा विधायक बताकर संबोधित किया था। इसके बाद जिले में मामला गरमा गया और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और विधायक वालसिंह मैड़ा ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी पलटवार करते हुए हमला बोला है। अब देखना है बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए बचकाना बयान को लेकर किस तरीके से जवाब आता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us