MLA सज्जन सिंह वर्मा ने देवास सांसद सोलंकी और जिला पंचायत अध्यक्ष अटारिया के पति को भेजा 50 करोड़ का मानहानि नोटिस

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
MLA सज्जन सिंह वर्मा ने देवास सांसद सोलंकी और जिला पंचायत अध्यक्ष अटारिया के पति को भेजा 50 करोड़ का मानहानि नोटिस

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया के पति भेरूलाल अटारिया को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें सात दिन में माफी मांगने और मानहानि के चलते 50 करोड़ रुपए का भुगतान करने की बात कही गई है, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 15 जुलाई को अटारिया की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटारिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है और इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर सज्जन सिंह वर्मा पर कई आरोप लगाए। वहीं सांसद सोलंकी द्वारा इन आरोपों के बाद वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...



ग्वालियर में पत्नी की छोटी सी बात पर पति ने मार दी गोली; जानें क्या थी वजह, 4 साल की सजा काट चुका है आरोपी



GWALIOR. जिले के बिजौली थाना क्षेत्र में एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। विवाद का कारण पत्नी द्वारा परफ्यूम लगाकर घर से बाहर निकलना बताया जा रहा है। महिला का पति चार साल की सजा काट का जेल से छूटा है पति के जेल जाने के बाद पत्नी मायके आकर रह रही थी। जेल से छूटने के बाद पति उसके साथ रहने लगा था, लेकिन उसे सज धज कर पत्नी का बाहर निकलना नागवार गुजरा। उसने चरित्र संदेह के चलते उसे गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने पति महेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी महेंद्र जाटव की तलाश की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...



इंदौर में टीआई के बेटे ने टीआई की बेटी का नहाते हुए बनाया वीडियो, केस दर्ज, आरोपी स्कूल में है स्पोर्ट्स टीचर



INDORE. इंदौर में टीआई के बेटे द्वारा एक दूसरे टीआई के बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी एक इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा भी लेकिन फिर छोड़ दिया, इससे भी युवती पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी यह हरकत कर चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...



दिल्ली में पालतू कुत्ते की मौत पर नाराज हुए हाईकोर्ट के जज, पुलिस को लिखा पत्र



NEW DELHI. दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज गौरांग कंठ ने पालतू कुत्ते की मौत पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगले पर तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके पालतू कुत्ते की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस को लिखा गया पत्र वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


MP News एमपी न्यूज Defamation notice of 50 crores MLA Sajjan Singh Verma Dewas MP Solanki husband of District Panchayat President Ataria 50 करोड़ का मानहानि नोटिस MLA सज्जन सिंह वर्मा देवास सांसद सोलंकी जिला पंचायत अध्यक्ष अटारिया के पति