MP में मानसून ब्रेक, 15 अगस्त तक नहीं होगी तेज बारिश, राजस्थान में भी कमजोर पड़ा मानसून, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

MP में मानसून ब्रेक, 15 अगस्त तक नहीं होगी तेज बारिश, राजस्थान में भी कमजोर पड़ा मानसून, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

BHOPAL. मध्य प्रदेश में मानसून ब्रेक लग गया है। 15 अगस्त तक बारिश नहीं होगी। 15 के बाद ही बारिश होने की संभावना है। इस वजह से तापमान में इजाफा होगा, जिससे गर्मी और उमस बढ़ सकती है। बारिश नहीं होने से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त से पहले बारिश के कोई आसार नहीं है। जबकि छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बात की जाएं राजस्थान की तो यहां भी मानसून कमजोर पड़ गया है। राजस्थान में भी 15 अगस्त तक तेज बारिश की कोई आसार नहीं हैं।





मध्यप्रदेश में मौसम रहेगा साफ 





मानसूनी सिस्टम के एक्टिव नहीं होने से अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। हालांकि कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मप्र की राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे। जबकि उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में मौसम साफ रहेगा।





राजस्थान में भी मानसून अब कमजोर





राजस्थान में मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश के कोई आसार नहीं हैं। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और बीकानेर में मौसम साफ रहेगा। यहां पर धूप निकलने की संभावना है। हालांकि कुछ समय के लिए यहां हल्के बादल छा सकते हैं। 15 अगस्त के बाद सिस्टम बनने के बाद ही मानसून एक्टिव हो सकता है। 





छत्तीसगढ़ में बारिश





छत्तीसगढ़ में कल यानी 11 अगस्त को दुर्ग सहित प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कल से दुर्ग जिले में अच्छी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से मानसूनी हवाएं चल रही हैं। इससे मानसून में बदलाव आएगा। एक साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों और समुद्र दल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बढ़ा हुआ है। 



weather forecast मौसम न्यूज Weather condition मौसम का हाल weather news Weather update Country weather देश का मौसम monsoon break in MP मप्र में मानसून ब्रेक