BHOPAL. 11 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। ये पंद्रहवीं विधानसभा का आखिरी सत्र है। पांच दिन का ये सत्र आदिवासियों पर समर्पित होने वाला है। आदिवासी मुद्दे के अलावा विपक्ष ने भ्रष्टाचार पर भी सरकार को घेरने की तैयारी की है। कमलनाथ ने सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों के उत्पीड़न की शिकायत की। इतना तय है कि मानसून की फुहारों के बीच ये सत्र सियासी तापमान से गरमाने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश बीजेपी में अटकलों का दौर; शाह का अचानक बना भोपाल आने का कार्यक्रम, कल आएंगे
BHOPAL. गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार,11 जुलाई को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। शाह से आज यानी 10 जुलाई को वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही शाह का भोपाल आने का कार्यक्रम बना है। अचानक बने इस दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं। हालांकि, हमारे सूत्रों के मुताबिक शाह भोपाल में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। हमारे सूत्रों के मुताबिक शाह के इस अचानक बने दौरे को सत्ता या संगठन में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रतलाम में मदरसे में मौलवी ने 10 साल के बच्चे की बर्बरतापूर्वक पिटाई की; कमर पर आए गंभीर चोट के निशान, वीडियो वायरल
RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम में बिरियाखेड़ी स्थित दारुल उलूम गोसिया मदरसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई तथा बच्चे का शरीर पीछे कमर तरफ पूरी तरह से चोटों के निशान से भरा हुआ है बच्चे के परिजन मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक एवं मौलवी पर शब्दो से अपना आक्रोश निकल रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उज्जैन में मन महेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, पुलिस बैंड और जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
UJJAIN. श्रावण मास के पहले सोमवार पर आज उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। सवारी की शुरुआत में महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर देखा गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें