चुनाव के पहले MP सरकार लेगी दस हजार करोड़ का कर्ज, RBI के बुलेटिन से खुलासा, लाड़ली बहना में ही हर माह लगेंगे 1200 करोड़

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
चुनाव के पहले MP सरकार लेगी दस हजार करोड़ का कर्ज, RBI के बुलेटिन से खुलासा, लाड़ली बहना में ही हर माह लगेंगे 1200 करोड़

संजय गुप्ता, Indore. मप्र सरकार चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आरबीआई से जुलाई से सितंबर माह के बीच तीन माह में दस हजार करोड़ का कर्ज लेगी। यह जानकारी आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा जारी बुलेटिन में ही सामने आया है। इसमें जुलाई में एक बार और अगस्त व सितंबर माह में दो-दो बार में यह कर्ज लिया जाएगा। हर बार दो-दो हजार करोड़ का कर्ज लिया जाएगा। आरबीआई को मप्र सरकार द्वारा इसकी सूचना दे दी गई है। माना जा रहा है कि हाल के समय मे जिस तरह से मप्र में बीजेपी सरकार ने अपना खजाना सरकारी योजनाओं के लिए खोला है और हर वर्ग में मानदेय बढ़ाया है, यह सब उसी की नतीजा है। खासकर इसे लाड़ली बहना योजना के कारण आए आर्थिक बोझ के रूप में देखा जा रहा है जिसे मप्र बीजेपी सरकार चुनाव के पहले गेमचेंजर बता रही है। इस योजना में हर माह औसतन एक हजार करोड़ का खर्च है। मप्र में करीब सवा करोड़ लाड़ली बहना के हितग्राही है, जिन्हें हर माह एक हजार रुपए मिलने हैं। 




कब-कब लेगी मप्र सरकार कर्ज




आरबीआई बुलेटिन के अनुसार मप्र सरकार इस तिमाही में 18 जुलाई, 14 अगस्त, 29 अगस्त, पांच सितंबर और फिर 21 सितंबर को दो-दो हजार करोड़ का कर्ज उठाएगी। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। 




  • यह  भी पढ़ें 


  • भोपाल के बाद रतलाम में भी लगाए गए सीएम शिवराज की फोटो वाले फोनपे पोस्टर, पुलिस ने पोस्टरों को हटाया



  • लाड़ली बहना योजना में ही पांच साल में 61890 करोड़ खर्च होंगे




    मप्र सरकार ने लाड़ली बहना योजना के लिए जो प्रारंभिक तौर पर रोड मैप बनाया था, उसके अनुसार यदि स्कीम की राशि एक हजार रुपए ही रहती है तो फिर इस साल 10166 करोड़ रुपए खर्च होंगे और पांच सालों में 61 हजार 890 करोड़ रुपए इसी स्कीम में खर्च किए जाएंगे। यदि जैसा सीएम ने घोषणा की है कि इस स्कीम में राशि बढ़ाते जाएंगे और इसे तीन हजार तक ले जाएंगे, तो ऐसी स्थिति में यह अनुमानित राशि भी काफी बढ़ जाएगी। 




    मुफ्त वाली स्कीम में हर साल 22 हजार करोड़ खर्च 




    मप्र सरकार मुफ्त वाली स्कीम में हर साल 22 हजार करोड़ का खर्च करती है। मप्र पर अभी तीन लाख 30 हजार करोड़ का खर्च है, यानि प्रदेश के हर व्यक्ति पर औसतन 47 हजार का कर्जा है। इसके पहले मप्र सरकार जनवरी से जून तक इस बर 11 बार लोन ले चुकी है और लोन की राशि 29 हजार करोड़ है। 




    इस साल कब-कब लिया मप्र सरकार ने कर्जा



    25 जनवरी 2023- 2000 करोड़




    02 फरवरी 2023- 3000 करोड़




    09 फरवरी 2023- 3000 करोड़




    16 फरवरी 2023-3000 करोड़




    23 फरवरी 2023- 3000 करोड़




    02 मार्च 2023- 3000 करोड़




    09 मार्च 2023- 2000 करोड़




    17 मार्च 2023- 4000 करोड़




    24 मार्च 2023- 1000 करोड़




    29 मई 2023- 2000 करोड़ 




    14 जून 2023- 4000 करोड़


    Indore News इंदौर न्यूज़ There is a lot of debt before the elections the government will take a loan of ten thousand crores RBI's bulletin revealed चुनाव के पहले कर्जे की भरमार सरकार लेगी दस हजार करोड़ का कर्ज RBI के बुलेटिन से खुलासा