भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लॉन्च, सीएम ने कहा- अब तक 55 हजार सरकारी नौकरी दीं, 15 अगस्त तक 1 लाख दे देंगे

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लॉन्च, सीएम ने कहा- अब तक 55 हजार सरकारी नौकरी दीं, 15 अगस्त तक 1 लाख दे देंगे

BHOPAL. युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने वाली 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' मंगलवार को भोपाल के रवींद्र भवन से लॉन्च हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईटीआई पास उम्मीदवार राज कुशवाहा का खुद इसके पोर्टल पर लॉगइन कराया। योजना का पोर्टल mmsky.mp.gov.in है।

योजना की लॉन्चिंग पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- तनाव में मत रहो भांजे-भांजियो, आज मैं आपकी क्लास लूंगा। मेरे और आपके रिश्ते सीएम और स्टूडेंट्स के नहीं हैं, प्यार, दिल और आत्मीयता के हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, आई लव यू। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने पूछा - आप लोग भी मुझसे प्यार करते हो, उन्होंने आगे कहा- ये स्नेह और प्रेम का रिश्ता है।



सरकारी भर्तियों का जिक्र किया



मुख्यमंत्री ने कहा- 15 अगस्त 2022 को घोषणा की थी कि एक साल में एक लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा- इस 15 अगस्त से पहले 1 लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां हो जाएंगी, अब तक 55 हजार भर्तियां हो चुकी हैं। 



शिक्षा में कर्मी शब्द समाप्त किया



शिवराज सिंह चौहान ने कहा – पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं गुरुजी, शिक्षाकर्मी होते थे। हमने शिक्षा में कर्मी शब्द समाप्त किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा उन्होंने मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने की शुरुआत की थी। लेकिन बीच में दूसरी सरकार (कांग्रेस) आई तो लैपटॉप देना बंद कर दिए। युवाओं को सक्षम बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं, पंख देती है, मैं पंख देने आया हूं। इसलिए हमने 'सीखो-कमाओ योजना' बनाई है।



सवालों के जवाब भी दिए



कार्यक्रम में सीएम ने स्टूडेंट्स के सवालों के भी जवाब दिए। एक छात्र ने ट्रेनिंग देने वाले संस्थान या उद्योग की लीगलिटी के बारे में प्रश्न किया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, हर एक संस्थान को पूरे वेरिफिकेशन के बाद ही जोड़ा जाएगा। संस्थान को योजना से जोड़ते समय देखा जाएगा कि उसका स्तर क्या है, कुछ सिखा सकता है या नहीं? यह चेक किया जाएगा। यहां से हुई ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट रोजगार बोर्ड देगा।



योजना के लिए कौन होंगे पात्र



-एप्लाई करने वाले की उम्र 18 से 29 साल होनी चाहिए।

- मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

-शिक्षा 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट हो सकता है।

- योजना का लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर आधार E-Kyc जरूरी है।

-रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर और Email होना जरूरी।

 


भोपाल Bhopal mukhymantri seekho aur kamao yojna मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना