जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1000 बिस्तर के नव-निर्मित अस्पताल का विधि-विधान के साथ लोकार्पण किया। इस दौरान पूजन पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को स्थान नहीं मिला। वह अन्य अधिकारियों के साथ एक तरफ खड़े रहे। जबकि कांग्रेस के बीजेपी में आए मंत्रियों को बैठने को जगह दी गई।
कलेक्टर के बगल से खड़े रहे शेजवलकर
ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनिर्मित 1000 बिस्तर के जयारोग्य अस्पताल को लोकार्पण करने पहुंचे। पूजन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम को बैठने को जगह दी गई, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को स्थान नहीं दिया गया। शेजवलकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के बगल से खड़े रहे।
यह खबर भी पढ़ें
सांसद की उपेक्षा बनी शहर में चर्चा का विषय
अस्पताल के पूजन के दौरान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को फोटो पूरे शहर में वायरल हो गया। सोशल मीडिया में बीजेपी को लेकर बयानबाजी प्रारंभ हो गई। वहीं, बीजेपी की गुटबाजी को लेकर टिप्पणी सामने आने लगी। कुछेक का कहना था कि बीजेपी में वरिष्ठ की उपेक्षा का जीता-जागता उदाहरण है। वहीं, लोगों ने इसे सांसद की सादगी भी बताया।