संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा 6 साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 जनवरी थी, लेकिन नेट ने अपनी पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जो पहले 10 जनवरी को जारी करना था वह तकनीकी कारण बताते हुए देरी से 18 जनवरी को जारी किया। इसके चलते नेट की पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी सैंकड़ों उम्मीदवार ऐसे हैं जो असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं। केवल एक-दो दिन की विंडो खोलने भर से इन सैंकड़ों उम्मीदवारों को उनको आवेदन करने का अधिकार मिल सकेगा।
36 विषयों के लिए हो रही है परीक्षा
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक की भर्ती हेतु 36 विषयों के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल 2023 में जारी किया था। उक्त परीक्षा काफी लंबे समय, करीब 6 वर्षों के बाद आयोजित की जा रही है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इन 36 विषयों में से 8 विषयों वनस्पति शास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, इतिहास ,गृह विज्ञान, संस्कृत,ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी की परीक्षा जनवरी 2024 में होना थी जिसे भी आयोग द्वारा आगे बढ़कर मार्च 2024 में कर दिया गया है। दूसरे राउंड में आठ विषय भूगोल, अर्थशास्त्र भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, विधि, राजनीति शास्त्र ,समाजशास्त्र और प्राणी शास्त्र की परीक्षा जून 2024 में होना संभावित है। बचे 20 विषयों की परीक्षा नवंबर 2024 में होना है। आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 जनवरी 2024 कर दिया गया था।
उम्मीदवार अब आयोग से कर रहे हैं मांग
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) ने भी इस संबंध में आयोग को मांग पत्र देने की तैयारी की है। साथ ही जो उम्मीदवार इस नेट में सफल हुए और आवेदन के पात्र है, वह भी आयोग में जाकर अपनी मांग रखने की तैयारी कर रहे हैं। इन सभी की मांग सही भी है। आयोग के एक-दो दिन की विंडो दिन से सैंकड़ों उम्मीदवारों को छह साल बाद होने वाली परीक्षा में बैठने का अवसर मिल सकेगा।