BHOPAL. मॉनसूनी सीजन में प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर और ग्वालियर समेत कई जिलों में लोग उमस से परेशान हैं, भोपाल में बारिश तो ज्यादा नहीं हो रही लेकिन हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना है। हालांकि सीधी और दमोह में शनिवार (29 जुलाई) को जोरदार बारिश हुई। वहीं शहडोल की बनास नदी उफान पर है। जिसमें 6 दोस्त बह गए, किसी तरह तीन ने खुद को बचाया, लेकिन उनके तीन साथी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में पेड़ के सहारे फंसे एक युवक को बचा लिया गया है। सभी शहडोल के ब्यौहारी के रहने वाले हैं।
सीधी-दमोह में तेज बारिश
मध्यप्रदेश के सीधी और दमोह में शनिवार को तेज बारिश हुई। 9 घंटे के भीतर यहां आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सागर, उमरिया, जबलपुर, मलाजखंड, उज्जैन और भोपाल में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मॉनसूनी एक्टिविटी होने से अगले दो दिन तेज बारिश होगी। बताया गया कि वर्तमान में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है। अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी।
बुरहानपुर में ताप्ती नदी में लगातार बढ़ रहा पानी
बैतूल में पारसडोह डैम से छोड़े जा रहे पानी से बुरहानपुर में ताप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार दोपहर तक पानी लाल देवल मंदिर तक पहुंच गया। इस सीजन में ताप्ती नदी में दूसरी बार जलस्तर बढ़ रहा है। बैतूल के पारसडोह डैम के दो गेट कल से खुले हुए हैं। मुलताई और पट्टन इलाके में अच्छी बारिश हो रही है। इस कारण ताप्ती की सहायक नदी वर्धा उफना पर है। ताप्ती का खतरे का लेवल 220.800 मीटर है। नदी खतरे के निशान के नजदीक बह रही है।
17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी में दो दिन से मॉनसून एक्टिव है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 7 जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। इसके बाद तीन से चार दिन तेज बारिश का दौर थम जाएगा, लेकिन 5 अगस्त से पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश होने का अनुमान है।