ADG होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा और पूर्व MLA गिरिजाशंकर को नोटिस, चाचा-भतीजे पर 62 करोड़ हैं बकाया, APSIDC से लिया था लोन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
ADG होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा और पूर्व MLA गिरिजाशंकर को नोटिस, चाचा-भतीजे पर 62 करोड़ हैं बकाया, APSIDC से लिया था लोन

Bhopal. मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के बेटे एडीजी होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा और उनके चाचा पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने निगम से सोया आयल फैक्ट्री खोलने के नाम पर 48 लाख रुपयों का लोन साल 1997 में लिया था। लेकिन साल दर साल बीतते चले गए कर्ज नहीं चुकाया गया। अब वित्तीय वर्ष 2017-18 तक की ही बात कर ली जाए तो तब तक कर्ज राशि ब्याज सहित 61 करोड़ 93 लाख 67 हजार रुपए हो चुकी थी। लोन न चुकाने के मामले में अब जाकर निगम के मैनेजर दीपक मिश्रा ने चाचा-भतीजे समेत चारों डायरेक्टरों को नोटिस जारी कर 15 दिन में राशि जमा करने कहा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • साहित्यकारों और कलाकारों के लिए प्रदेश सरकार ने लिया फैसला, बीमारी-दुर्घटना होने पर मिलेगी सहायता राशि, मौत पर भी वित्तीय सहायता



  • खोली थी सोया आयल फैक्ट्री 



    दरअसल लोन की राशि से एडीजी होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा और उनके चाचा पूर्व विधायक गिरिजाशंकर ने दो पार्टर्नर्स के साथ मिलकर बैतूल में मध्यावर्त एक्स आयल लिमिटेड नाम से तेल की फैक्ट्री खोली थी। सोया प्लांट स्थापित करने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम दिल्ली ने प्रोजेक्ट के लिए स्वीकृति दी थी। साथ ही वित्तीय सहायता भी प्रदान की थी। इसी आधार पर एमपीएकेवीएन ने भूमि का आवंटन किया था और 48 लाख रुपए का ऋण मंजूर किया था। शर्त यही थी कि प्रथम ऋण वितरण के दिन कंपनी एमपीएकेवीएन को शेयर प्रमाण पत्र जारी करेगा जो 5 साल में मय ब्याज के वापस करेगा। इस वित्तीय सहायता के लिए चारों संचालकों ने किसी भी परिस्थिति में अपरिवर्तत होने वाली गारंटी ली थी। कंपनी ने आइएफसीआई, आईडीबीआई और एसबीआई बैंकों से भी करोड़ों रुपए का लोन लिया था। जिसके बाद कंपनी बंद हो गई। 



    अमेरिका में हो चुके हैं सम्मानित



    बता दें कि एडीजी होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा को अमेरिकी संसद रिसर्च करने पर सम्मानित कर चुकी है। स्टेट ऑफ कैलिफोर्निया के शहर सैन डिएगो के मेयर ने उन्हें यह सम्मान दिया था। यह सम्मान उन्हें उनके समर्पित सेवाभाव के लिए दिया गया था। 



    इधर पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा का कहना है कि मेसर्स मध्यावर्त एक्स आइल लिमिटेड के सभी ड्यूज को पूरा किया जा चुका है। लगता है कि कुछ गलती हुई होगी, वैसे अभी हमें नोटिस मिला नहीं है, नोटिस आएगा तो इसका उत्तर दे दिया जाएगा। 


    ADG Home Guard Manish Shankar Sharma former MLA Girijashankar Sharma uncle-nephew owe 62 crores APSIDC sent notice ADG होमगार्ड मनीष शंकर शर्मा पूर्व MLA गिरिजाशंकर शर्मा चाचा-भतीजे पर 62 करोड़ बकाया APSIDC ने भेजा नोटिस