राजस्थान में शिक्षा और पंचायत राज विभाग में चलेगा अब सिर्फ स्वदेशी, विदेशी सामान इस्तेमाल नहीं किया जाएगा

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
राजस्थान में शिक्षा और पंचायत राज विभाग में चलेगा अब सिर्फ स्वदेशी, विदेशी सामान इस्तेमाल नहीं किया जाएगा

JAIPUR. राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज विभाग में अब किसी भी तरह के विदेशी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और ना ही भविष्य में विदेशी सामान खरीदे जाएंगे। इन विभागों के मंत्री मदन दिलावर ने इसके निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि उनके दोनों विभागों में आदेश दिया गया है कि किसी तरह के विदेशी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और न ही विदेशी समान खरीदा जाएगा।

भारत का पैसा भारत में रहेगा

शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैं खुद स्वदेशी का पोषक हूं और प्रधानमंत्री भी वोकल फॉर लोकल की वकालत करते हैं। हम इस बात को लेकर आंदोलन करते रहे हैं कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, क्योंकि भारत निर्मित उत्पाद प्रयोग होंगे तो देश के लोगों को रोजगार मिलेगा और भारत का पैसा भारत में रहेगा।

हिंदुस्तान में निर्मित वस्तुएं ही खरीदी जाएंगी

यही कारण है कि हमने निर्णय लिया है की पंचायती राज और शिक्षा विभाग में केवल हिंदुस्तान में निर्मित वस्तुएं ही खरीदी जाएंगी। दिलावर ने कहा कि अगर ऐसा कोई सामान खरीदना हो जो स्वदेशी नहीं है तो उसके लिए भी पहले मंत्री स्तर पर परमिशन लेनी होगी। विभाग में किसी भी तरह के विदेशी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और ना ही भविष्य में किस तरह की खरीद की जाएगी।

In Rajasthan only indigenous and foreign goods will not be used in education Panchayat Raj department and government departments राजस्थान में शिक्षा में स्वदेशी पंचायत राज विभाग सरकारी विभागों में सिर्फ स्वदेशी विदेशी सामान इस्तेमाल नहीं होगा