रायपुर में बालासोर रेल हादसे के बाद बढ़ी बीमा लेने वालों की संख्या, ट्रेवल एंजसीज ने भी किया प्रमोट, आप भी करा सकते हैं जानिए कैसे

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में बालासोर रेल हादसे के बाद बढ़ी बीमा लेने वालों की संख्या, ट्रेवल एंजसीज ने भी किया प्रमोट, आप भी करा सकते हैं जानिए कैसे








नितिन  मिश्रा, Raipur. उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने सबको झकझोर दिया है। हादसे के बाद लोगों में रेलवे बीमा को लेकर जागरुकता देखने मिल रही है। द सूत्र ने यात्रियों से बात की तो पता चला कि पहले वे रिजर्वेशन करते समय इस बात को नजरअंदाज करते थे कि ऑनलाइन रिजर्वेशन करते समय एक ऑप्शन 35 पैसे में आ रहा है। जिसमें उनका 2 से 10 लाख तक का बीमा हो रहा है। लेकिन बालासोर हादसे के बाद यात्रियों ने बीमा के ऑप्शन को सिलेक्ट करना शुरु कर दिया है। इतनी ही नहीं यात्रियों ने इसको लेकर परिवार वालों को भी जानकारी दी है। जिससे कोई भी अगर रिजर्वेशन करता है तो वह अपना बीमा जरुर लेता है। 



ट्रेवल एजेंसीज ने भी किया प्रमोट





रायपुर में मौजूद ट्रेवल एजेंसीज ने भी रेलवे का रिजर्वेशन करते समय बीमा कराने की बात को प्रमोट किया है। जिससे यात्रियों के बीच इसको लेकर जागरुकता भी बढ़ रही है। ट्रेवल एजेंसी का कहना है कि रायपुर में अगर अनुमान लगाया जाए तो 10 यात्रियों में से 6 ऐसे लोग हैं जो सफर करते समय बीमा लेना शुरु कर चुकें है। वहीं उन्होने बताया कि पहले लोग बीमा को फिजूलखर्ची समझते थे, लेकिन हादसे के बाद यात्रियों ने बीमा कराने की ओर भी कदम बढ़ाया है।  




ऐसे ले सकते हैं इंश्योरेंस





जब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो वहां पेमेंट प्रोसेस के समय यात्रा बीमा का ऑप्शन मिलता है। अगर इसे सिलेक्ट किया जाए तो 35 पैसे में बीमा कवर मिल जाता है। बड़ी बात यह है कि एक पीएनआर नंबर के जरिए जितने भी यात्रियों के टिकट बुक किए जाते हैं, उन सभी पर यह बीमा लागू होता है। 






क्यों ज़रूरी है यात्री बीमा?





दरअसल भारतीय रेल्वे ने रेल हादसे में घायल हुए लोगों के लिए यात्री बीमा की शुरुआत की थी। जिसमें टिकट लेते समय ऑनलाइन  35 पैसे शुल्क देकर यात्री बीमा करवा सकते हैं। रेल दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए और रेल मंत्रालय से 10 लाख रुपए तक मिलते हैं। यात्री बीमा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यात्री किसी रेल हादसे का शिकार हो जाता है तो उसके इलाज हेतु सारी सुख-सुविधाऐं रेल्वे राहत कोष के जरिए होती है। 





इतने महीने के अंदर करना होता है क्लेम





जानकारी के मुताबिक यात्री बीमा क्लेम करने के लिए एक निश्चित तिथि होती है। जिसके पहले बीमा क्लेम करना होता है। यात्री बीमा हादसे के चार महीने के अंदर क्लेम करना होता है। आईआरसीटीसी से किए गया बीमा जिस कंपनी से हुआ होता है। संबंधित कंपनी में जाकर डीटेल सबमिट करने पर मौत होने पर 10 लाख रुपए, विकलांग होने पर 7 लाख 50 हजार रुपए और घायल होने पर 2 लाख रुपए मिलते हैं। 





बालासोर हादसे में नहीं था यात्रियों का बीमा





उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 290 लोगों की जान चली गई। यात्री डीटेल निकालने पर पता चला कि इसमें से क़रीब 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का यात्री बीमा था ही नहीं। लेकिन भीषण रेल हादसे के बाद मृतक के घर वालों और घायलों को राहत कोष दिया जाएगा। 

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Balasore train accident बालासोर रेल हादसा Raipur Railway Station Number of insurance takers increased in Raipur रायपुर रेलवे स्टेशन रायपुर में बीमा लेने वालों की संख्या बढ़ी