UPDATE-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजभवन पहुंचे, राज्यपाल को मंत्रियों के नामों की देंगे सूची
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुबह सीएम भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। कुछ देर में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम
राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात
JAIPUR. आखिरकार मुख्यमंत्री बनने के ठीक 15 दिन बाद राजस्थान को मंत्री मिल सकेंगे। आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। दोपहर 3:15 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र (KALRAJ MISHR) नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि मंत्रिमंडल के नामों पर अंतिम मुहर शुक्रवार देर शाम दिल्ली में लगी। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (BHAJANLAL SHARMA) ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर लिस्ट सौंपी। मौसम खराब होने के चलते देर रात मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जयपुर लौटे।
राजभवन में तैयारियां पूरी, मेहमानों को निमंत्रण भेजा
राजभवन में पिछले पांच दिन से शपथ ग्रहण के लिए मंच सजा हुआ है। शुक्रवार 22 दिसंबर को छत्तीसगढ में और सोमवार 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन हो गया था। तभी से राजस्थान के मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार हो रहा था। मंगलवार 26 दिसंबर से राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए मंच सजकर तैयार है। सभी भावी मंत्रियों, विधायकों और अन्य विशिष्ठ अतिथियों के बैठने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। करीब 500 मेहमानों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।
इन नेताओं के पास आया कॉल
मंत्री बनने वाले कई नेताओं के पास पार्टी आलाकमान की ओर से कॉल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को बुलावा भेजा गया है। साथ ही कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, अनीता भदेल, झाबर सिंह खर्रा, हमीर सिंह भायल, पब्बाराम बिश्नोई और एक महंत के पास कॉल आ चुका है। पार्टी की ओर से उन सभी नेताओं को कॉल कर दिया गया है जिन्हें मंत्री बनाया जा रहा है लेकिन सख्त हिदायत भी दी गई है कि शपथ से पहले वे किसी से बात ना करें।
पहले ही फाइनल हो गए थे नाम
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में लगभग सभी नाम फाइनल कर लिए गए थे।
कई विधायक हैं मंत्री बनने के दावेदार
35 से ज्यादा विधायक मंत्री बनने के दावेदारों में आगे माने जा रहे हैं। इनमें किरोड़ीलाल मीणा, महंत बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी, विश्वराज सिंह मेवाड़, जेठानंद व्यास, मदन दिलावर, जोगेश्वर गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जितेंद्र गोठवाल, झाबर सिंह खर्रा, नौक्षम चौधरी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल, जवाहर सिंह बेडम, जगत सिंह, हंसराज पटेल, पब्बाराम विश्नोई, हीरालाल नागर, भैराराम चौधरी, लालाराम बैरवा, संजय शर्मा, गोपाल शर्मा, लादूलाल पितलिया, जयदीप बिहाणी और ताराचंद जैन के नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।
महिला चेहरे
इसी तरह महिलाओं में दीप्ति किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल, नौक्षम चौधरी और सिद्धि कुमारी के नाम दावेदारों में हैं। वसुंधरा राजे सरकार में किरण माहेश्वरी, अनिता भदेल और कमसा मेघवाल मंत्री थीं।
दलित चेहरे
राजस्थान में दलित वर्ग पर बीजेपी मजबूत पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी में 16 विधायक दलित हैं। बीजेपी ने प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाकर दलित वर्ग को साधने का मैसेज दिया है। उम्मीद है कि इस बार जोगेश्वर गर्ग (जालोर), मदन दिलावर (रामगंजमंडी), जितेंद्र गोठवाल (खंडार) और लालाराम बैरवा (शाहपुरा) को शामिल किया जा सकता है।
आदिवासी चेहरे
आदिवासी क्षेत्रों में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस इलाके से नए चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा। मेवाड़ और आदिवासी बेल्ट में बीजेपी हमेशा से मजबूत रही है। इस बार भी मेवाड़ में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आदिवासी इलाके में बीएपी ने उसकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। आदिवासी इलाके से दो से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें फूलसिंह मीणा( उदयपुर ग्रामीण), शंकरलाल डेचा (डूंगरपुर) और कैलाश मीणा (बांसवाड़ा) को मंत्री बनाया जा सकता है।