जितेंद्र सिंह, GWALIOR. गरीब की कृषि भूमि पर दबंगों का कब्जा है। सीमांकन के लिए आवेदन दिया तो आरआई 25000 की रिश्वत मांग रहा है। तहसीलदार से शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी मदद नहीं की। परेशान महिला जनसुनवाई में पहुंची, लेकिन वहां भी सुनने वाला कोई नहीं। थक हारकर महिला ने कलेक्ट्रेट सभागार में फांसी लगाने की कोशिश की पर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।
25 मई को भूमि के सीमांकन के लिए ऑनलाइन किया था आवेदन
मुरार निवासी सरोज जाटव का आरोप है कि उसकी भवनपुरा में पुश्तेनी कृषि भूमि है। दबंगों ने उस पर कब्जा कर लिया है। उसने 25 मई 2023 को भूमि के सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह तहसीलदार मुरार से मिली। उन्होंने कहा आरआई और पटवारी से मिल लो।
आरआई बोला 25000 रुपए लगेंगे
महिला का आरोप है कि जब वह आरआई के पास गई तो उसने कहा पटवारी छुट्टी पर है। अगर स्पेशल में सीमांकन करवाना है तो 25000 रुपए लगेंगे। रुपए नहीं दोगी तो सीमांकन नहीं होने दूंगा।
यह खबर भी पढ़ें
सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची; रेस्क्यू जारी, टीम बच्ची से 8 फीट दूर
तहसीलदार ने नहीं की कार्रवाई
महिला ने आरआई की शिकायत तहसीलदार से की, लेकिन तहसीलदार ने न तो कोई कार्यवाही की न महिला की जमीन का सीमांकन करवाया। मजबूरन जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची थी।
जनसुनवाई में फांसी लगाने की कोशिश
महिला कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंची। वहां भी उसकी सुनने वाला कोई नहीं मिला तो वह अपना आपा खो बैठी। उसने सभागार में ही अपने दुपट्टे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसका फंदा ढीला किया।