संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में चंदननगर थाना क्षेत्र में प्रेरणा सदन में 13 जुलाई को चोरी की घटना करने वाले चड्डी बनियान गिरोह के एक आरोप को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। इसे गुजरात से पकड़ा गया है। चंदननगर की चोरी में आठ से दस बदमाश शामिल थे। घटना के दिन के बाद से ही इन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पूर्व कलेक्टर व रिटायर्ड आईएएस रेणु पंत के यहां भी कुछ लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, इसमें भी इसी गिरोह का नाम आ रहा है।
सीसीटीवी फुटेज देख पहुंचे गिरोह तक
पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना स्थल के आसपास के और हाइवे के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। डेरों, संदिग्धों की चैकिंग की गई, सायबर सेल की मदद से तकनीकी डाटा प्राप्त किया गया। घटना के संबंध में धार रोड पर इन्दौर से गुजरात तक के सभी टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज चैक हुए। इसमें एक बोलेरो वाहन क्रमांक GJ17 BN8603 संदिग्ध होना पाया गया जिसके संबंध में थाना चंदन नगर प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में कुल 4 टीमें गठित की गईं। टीम द्वारा उक्त सीसीटीवी फुटेज व जानकारी के आधार पर गुजरात से उक्त घटना के एक आरोपी पानिया भाई उर्फ पनेश सिंह भूरिया उम्र 30 साल निवासी दाहोद गुजरात को मय घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक GJ17 BN8603 के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
यह खबर भी पढ़ें
आरोपियों की तलाश हेतु टीम दाहोद गुजरात रवाना
अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दाहोद रवाना हुआ है। पकड़ाया आरोपी गुजरात स्थित अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा पूर्व में रैकी कर एक साथ वाहन से आकर घटना घटित की जाती है तथा घटना करने के बाद वाहन से भाग जाते हैं। अन्य राज्यों में भी इस तरह की घटनाएं की गई हैं जिनके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक सुनील शर्मा, विशाल यादव, देवेन्द्र मिश्रा, राजभान गौतम, पंकज सांवरिया, अभिषेक, कमलेश चावड़ा, विजय कटारे, सायबर सेल जोन 4 आरक्षक आशीष शुक्ला, आरक्षक कैलाश भंवर, आरक्षक अरूण जाट, आरक्षक अनिल मकवाना, आरक्षक धर्मेन्द्र और आरक्षक जितेन्द्र आर रोहित की भूमिका रही।