BHOPAL. मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। सर्दी से ठिठुरन पैदा हो गई है। ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य में सर्दी अपने पूरे सबाब पर है। इधर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार-बुधवार की रात घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी पारा लुढ़कता जा रहा है।
MP में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के कई शहरों में कुछ दिनों तक कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने छतरपुर ,टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घने से अति घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस वजह से बढ़ी ठिठुरन
उत्तर पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। इसके अलावा पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक मौसम करवट ले सकता है। प्रदेश भर में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।
अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। जाते साल के अंतिम दो दिनों यानी 29-30 दिसंबर को प्रदेश में एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं। साथ ही 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर मप्र के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में पारा गिरा और बढ़ेगी ठंड
छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग के मुताबिक वातावरण में नमी के चलते शहरों में रात का पारा घट गया है। अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में नमी बनी हुई है। दो दिन बाद ठंड और बढ़ेगी। दिसंबर माह के आखिरी दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।