BHOPAL. कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता आलोक शर्मा को नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आलोक शर्मा को पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर दिया है। उन्हें दो दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। पार्टी की तरफ से आलोक शर्मा को ये नोटिस महासचिव (कम्युनिकेशन) जयराम रमेश के निर्देश पर मिला है।
नोटिस में दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा
नोटिस में कहा गया है कि पार्टी के वरिष्ठ पद पर होने के बाद भी आपने न सिर्फ आधारहीन और भड़काऊ बयान दिए, बल्कि पार्टी और उसके वरिष्ठ नेताओं को कमतर दिखाने की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के चलते आपको मालूम है कि पार्टी अनुशासन पर जोर देती है और इसका पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसलिए आपके जरिए दिए गए बयान पर आपको दो दिनों के भीतर जवाब देने का मौका दिया जाता है।
ये कहा था आलोक शर्मा ने
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आलोक शर्मा ने कहा कि किस तरह से उन्होंने कमलनाथ हवाई जहाज में एक महिला पत्रकार को इंटरव्यू दिया। वो इंटरव्यू बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण था और पार्टी ने भी उस पर सवाल उठाया था। मुझे नाम लेने में कोई गुरेज नहीं है। वह व्यक्ति कमलनाथ हैं और पिछले पांच-छह सालों में उनके जैसे क्रियाकलाप रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि कहीं उनके बीजेपी से सांठ-गांठ तो नहीं हैं। कहीं वो चाहते तो नहीं थे कि कांग्रेस की सरकार आए।