पेसा ग्रामसभा ने सुलझाया दो गुटों का 40 साल पुराना विवाद, गांव का झगड़ा गांव में सुलझाने के लिए बनी समिति

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पेसा ग्रामसभा ने सुलझाया दो गुटों का 40 साल पुराना विवाद, गांव का झगड़ा गांव में सुलझाने के लिए बनी समिति

BHOPAL. पेसा एक्ट के तहत बनी ग्रामसभाएं अब गांवों में झगड़े निपटाने का बड़ा जरिया बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला भीमपुर खंड की ग्राम पंचायत बटकी के ग्राम चीरा में सामने आया। जहां आयोजित विशेष ग्राम सभा में गांव में दो गुटों के बीच 40 साल से चले आ रहे रास्ते के विवाद का निराकरण किया गया।



40 वर्षों से रास्ते को लेकर चल रहा था



जनपद पंचायत भीमपुर के पेसा विकासखंड समन्वयक शंकरलाल चौहान ने बताया कि ग्राम चीरा में पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। इस विशेष ग्रामसभा में ग्राम चीरा के ढोबनढाना में दो गुटों के बीच पिछले 40 वर्षों से रास्ते को लेकर चल रहा था। विवाद संज्ञान में लाया गया।



समझाइश देकर रास्ते के विवाद का निराकरण किया 



विशेष ग्राम सभा में ग्राम सभा अध्यक्ष उमराव उइके, सरपंच चंद्रावली मर्सकोले, सचिव दीपेलाल उइके, ग्राम रोजगार सहायक किशोर मर्सकोले तथा शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद शांतिपूर्वक ढंग से समझाइश देकर रास्ता विवाद का निराकरण किया गया।



यह खबर भी पढ़ें



सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची; रेस्क्यू जारी, टीम बच्ची से 8 फीट दूर



पेसा एक्ट को धरातल पर क्रियान्वित करने ग्रामीणों को प्रेरित किया



विशेष ग्राम सभा में पेसा मोबेलाइजर लवकेश मोरसे द्वारा ग्रामीणों को पेसा एक्ट के मुख्य एजेंडा सहित पेसा एक्ट अंतर्गत गठित होने वाली विभिन्न समितियों की जानकारी दी गई। पेसा विकासखंड समन्वयक शंकरलाल चौहान द्वारा पेसा एक्ट पर विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। पेसा एक्ट को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। विशेष ग्राम सभा में राजस्व अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शांति एवं विवाद निवारण समिति सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Pesa gram sabha MP News गांव का झगड़ा गांव में सुलझाया दो गुटों का 40 साल पुराना विवाद एमपी न्यूज विवाद सुलझाया पेसा ग्रामसभा village dispute resolved in the village 40 years old dispute between two groups dispute resolved