राजस्थान में सुलह के बाद पहली बार पीसीसी पहुंचे सचिन पायलट, पार्टी ने दिया एकजुटता का संदेश

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में सुलह के बाद पहली बार पीसीसी पहुंचे सचिन पायलट, पार्टी ने दिया एकजुटता का संदेश

JAIPUR. चुनाव में अब पांच ही महीने बचे हैं और लग रहा है कि राजस्थान कांग्रेस ने अपना कुनबा ठीक कर लिया है। पार्टी से सुलह के बाद सचिन पायलट गुरुवार को पहली बार जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित किसी बैठक में पहुंचे और पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं की मौजूदगी  में एकजुटता का संदेश दिया। सचिन पायलट की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब कांग्रेस में कोई गुट नहीं है  



पीसीसी में ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में शामिल



बुधवार को मौन सत्याग्रह के बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी अमृता धवन, वीरेंद्र राठौड़, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, बीडी कल्ला सहित सभी प्रमुख नेता पहुंचे।  



हमारे यहां केवल राहुल गांधी और खड़गे का कांग्रेस का गुटः डोटासरा



इस दौरान डोटासरा ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने सबको यह कह दिया और हम सबने उनको यह विश्वास उनको दिला दिया कि हमारे यहां कोई गुट नहीं है। हमारे यहां केवल एक गुट है राहुल गांधी और खड़गे का कांग्रेस का गुट। ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि पार्टी में जो भी ईमानदारी से काम करेगा, उसे पार्टी सत्ता और संगठन में इनाम देगी।



पंचायत अध्यक्षों में भी कांग्रेस विचारधारा वाले नेताओं को प्राथमिकता



डोटासरा ने यह भी कहा कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अगले 7 दिन में अपनी ब्लाक कार्यकारिणी बना दें और जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी में प्रमोट करने की सिफारिश भी करें। उन्होंने कहा कि अभी हमें ग्राम पंचायत के अध्यक्ष भी बनाने हैं, जिसमें प्राथमिकता कांग्रेस विचारधारा वाले नेताओं को दी जाए। डोटासरा ने कहा कि पीसीसी से अगर किसी को कोई जरूरत या शिकायत है, तो वह हमें बताएं और सरकार से भी कोई जरूरत हो तो वह मंत्रियों को बताएं। उन्होंने कहा कि हम पीसीसी के जरिए भी अपनी बात सरकार तक पहुंचा सकते हैं।



यह खबर भी पढ़ें



जयपुर में कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में शामिल हुए सचिन पायलट, बोले- मेरी मांगें मान ली गई हैं



कब चुनाव अभियान का आगाज होगा, दिल्ली से घोषणा होगी



बैठक में सचिन पायलट ने कहा कि जिन्हें अपनी सीट पर जीत का डंका बजाना है उन्हें फील्ड में अभी से लगना होगा। चुनाव सिर पर आ गए हैं। कोई कह रहा है चुनाव में 100 दिन हैं, कोई कह रहा है 90 दिन है। मैं तो कहता हूं शून्य दिन है। आप मानिए आज से ही चुनाव चालू हो गए हैं। कब चुनाव अभियान का आगाज होगा, दिल्ली से घोषणा होगी, उसका आप इंतजार मत कीजिए। जिन्हें अनी सीट पर जीत का डंका बजाना है वे आज से ही फील्ड में जुट जाएं।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज सचिन पायलट Jaipur जयपुर Sachin Pilot reached PCC for the first time message of party's solidarity पहली बार पीसीसी पहुंचे पार्टी का एकजुटता का संदेश