जी-20 में पीएम मोदी का वीडियो संदेश- टेक्नोलॉजी से ही रोजगार पैदा होंगे, इंदौर वाइब्रेंट सिटी और स्टार्टअप का घर

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जी-20 में पीएम मोदी का वीडियो संदेश- टेक्नोलॉजी से ही रोजगार पैदा होंगे, इंदौर वाइब्रेंट सिटी और स्टार्टअप का घर

संजय गुप्ता, INDORE, इंदौर में 19 जुलाई से आयोजित जी-20 समिट के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दस मिनट का वीडियो संदेश चलाया गया। मोदी ने कहा कि आपका भारत के ऐतिहासिक और व्यवसायिक शहर इंदौर में आपका स्वागत है। इंदौर एक गौरवशाली और वाइब्रेंट सिटी है। यह एक ऐसा शहर है जो अपनी समृद्ध पाक परंपराओं पर गर्व करता है।  मुझे आशा है कि आपको शहर के सभी रंगों और स्वादों का आनंद मिलेगा। आने वाले समय में टेक्नोलॉजी  के माध्यम से ही रोजगार पैदा होंगे। आज हम सभी रोजगार क्षेत्र में सबसे बड़े बदलाव की दहलीज पर खड़े हैं। यह बैठक ऐसे देश में हो रही है, जिसके पास पिछले ऐसे प्रौद्योगिकी-आधारित परिवर्तन के दौरान बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी नौकरियां पैदा करने का अनुभव है।  और आपका मेजबान शहर इंदौर ऐसे परिवर्तनों की नई लहर का नेतृत्व करने वाले कई स्टार्टअप का घर है।




रोजगार सबसे बड़ा आर्थिक व सामाजिक कारक-मोदी




पीएम मोदी ने कहा कि जी 20 समूह  सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक और सामाजिक कारकों में से एक- रोज़गार पर चर्चा कर रहा है।  हम रोजगार क्षेत्र में कुछ सबसे बड़े बदलावों की दहलीज पर हैं।  और, हमें इन तीव्र परिवर्तनों से निपटने के लिए उत्तरदायी और प्रभावी रणनीतियाँ तैयार करने की आवश्यकता है।  चौथी औद्योगिक क्रांति के इस युग में, प्रौद्योगिकी रोजगार का मुख्य चालक बन गई है और बनी रहेगी।  स्कीलिंग, री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग भविष्य के कार्यबल के लिए मंत्र हैं।  भारत में हमारा 'स्किल इंडिया मिशन' इसी वास्तविकता से जुड़ने का एक अभियान है।  हमारी 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' के तहत अब तक हमारे साढ़े 12 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।




  • यह भी पढ़ें 


  • Manipur Violence पर पहली बार बोले PM Modi, ट्रेंड हुआ #नरेंद्र_मोदी_इस्तीफा_दो!




  • एआई, रोबोटिक्स, ड्रोन सबसे अहम सेक्टर




    पीएम ने आगे कहा कि  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और ड्रोन जैसे उद्योग ''फोर प्वाइंट ओ'' क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विश्व स्तर पर मोबाइल कार्यबल भविष्य में एक वास्तविकता बनने जा रहा है।  इसलिए, अब सही अर्थों में कौशल के विकास और साझाकरण को वैश्वीकृत करने का समय आ गया है।  जी20 को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। 




    कोविड के दौरान फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का अहम समर्पण रहा




    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कोविड काल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भारत में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अद्भुत काम ने उनके कौशल और समर्पण को दिखाया।  यह हमारी सेवा और करुणा की संस्कृति को भी दर्शाता है।  हमें नियमित और पर्याप्त काम के अवसर पैदा करने के लिए स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है।  हमें उन्हें सामाजिक सुरक्षा तक पहुंच बनाने और उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए नए मॉडल की भी आवश्यकता है।  भारत में, हमने एक 'ईश्रम पोर्टल' बनाया है जिसका लाभ इन श्रमिकों के लिए लक्षित हस्तक्षेप के लिए उठाया जा रहा है।  सिर्फ एक साल के अंदर ही करीब 28 करोड़ श्रमिकों ने इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मैं इस क्षेत्र में कुछ सबसे जरूरी मुद्दों के समाधान के लिए आप सभी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं।  मुझे विश्वास है कि आप आज दुनिया भर के सभी श्रमिकों के कल्याण के लिए एक मजबूत संदेश भेजेंगे।  मैं आप सभी की सार्थक और सफल बैठक की कामना करता हूं।




    केंद्रीय मंत्री यादव ने भी किया था संबोधित




    इसके पूर्व गुरुवार को प्रभावी काम के लिए जी-20 EWG को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री व जी-20 एलईएम के अध्यक्ष  व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बधाई दी। उन्होंने प्रभावी नीति निर्माण के लिए प्रमुख सुविधा प्रदाताओं के रूप में नियोक्ता संघों और श्रमिक संघों की प्रशंसा की। उन्होंने इंदौर में चौथी EWG की बैठक में सहयोग के लिए मध्य प्रदेश के नेताओं को भी धन्यवाद दिया। सेशन में एल-20 की ओर से हिरण्मय पांड्या और जी-20 की ओर से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। आईओई के महासचिव रॉबर्टो सुआरेज सैंटोस ने भी सेशन को संबोधित किया



    56 दुकान पर मेहमानों के लिए डिनर



    इधर जी-20 में शामिल होने आए 20 देशों के मंत्रियों, वीआईपी और प्रतिनिधियों के लिए आज इंदौर के प्रसिद्ध 56 फूड स्ट्रीट पर डिनर का आयोजन किया गया है। डिनर में रखे जाने वाले व्यंजनों की सूची दिल्ली में मंत्रालय से फाइनल की गई है। विदेशी मेहमानों के लिए 56 दुकान की फेमस चटखारों भरे पकवान तो होंगे ही, साथ ही इंदौर की एक पांच सितारा होटल का भी भोजन शामिल रहेगा। इस डिनर की पूरी व्यवस्था इसी होटल को सौंपी गई है। 


    Indore News इंदौर न्यूज़ G-20 Summit जी-20 समिट PM Modi's video message dinner to be held in 56 PM मोदी का वीडियो मैसेज 56 में होगा डिनर