/sootr/media/post_banners/ca5b33573c3317c9d0d5be8953f89e3b84bc0e30c673a17cb31f1b63a7e2a18d.jpeg)
RAIPUR. विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर रायपुर में एसटी-एससी युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा युवाओं ने विधानसभा के पास हाथ में तख्तियां लेकर विरोध भी किया। इससे अब पुलिस प्रशसन सख्त हो गया है।
छग में दिव्यांग सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बोले– 4 साल से भटक रहे नहीं हुई कोई कार्रवाई, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का चल रहा गिरोह
नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी पाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम 4 सालों से भटक रहे हैं। लेकिन दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रदेश में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने का गिरोह संचालित हो रहा है। दिव्यांग जनों का हक छीना जा रहा है। बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि प्रदेश की सरकार दिव्यांगों के साथ न्याय होते नहीं देखना चाहती।
छग में AAP करेगी कृषि मंत्री के आवास का घेराव, प्रदेशभर में नकली खाद बेचने का आरोप, कहा- किसानों के मुद्दे पर संजीदा नहीं है सरकार
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी कल यानी 20 जुलाई को कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि किसानों को नकली खाद-बीज बेचा जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि कुछ दुकानदार कंपनी के मूल उत्पाद की जगह नकली यानी उसी नाम से निर्मित करवाकर उत्पाद को किसानों को बेचकर रहे हैं। प्रदेशभर में नकली खाद-बीज की बिक्री लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर कल यानी गुरुवार को प्रदेशभर से आम आदमी पार्टी के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। जहां कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास का घेराव करेंगे।