संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2022 की 21 मई को हुई प्री का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है। अंतिम कैल्कुलेशन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें मुख्य तौर पर पदों के आधार पर कटऑफ तय करना और फिर 87-13 फीसदी फार्मूले के आधार पर रिजल्ट को मूल व प्रोवीजनल में बांटना शामिल है। साफ्टवेयर के जरिए यह सभी प्रक्रिया की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस सप्ताह यह सभी काम पूरे हो जाएंगे और अगले सप्ताह रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इस परीक्षा में 457 पदों के लिए कुल 1.88 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग के चेयरमैन, सदस्य के साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारी हर परीक्षा के लिए लगातार लगे हुए हैं, एक के बाद एक परीक्षा का शेड्यूल जारी है, राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री के रिजल्ट पर भी काम हो रहा है।
शासन ने नहीं दी पद बढ़ाने की लिस्ट
लेकिन इस परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए यह निराशा की बात होगी कि पीएससी द्वारा राज्य शासन को पत्र लिखकर पदों की और संख्या की जानकारी मांगे जाने के बाद भी कोई जानकारी नहीं आई है। आखिरकार पीएससी अब पूर्व घोषित पदों के आधार पर ही रिजल्ट तैयार कर रहा और अब पद बढ़ने की संभावना नहीं है। ऐसे में कटऑफ को लेकर असमंजस है कि कहां तक जाएगा, उम्मीदवारों की चिंता दो सही प्रश्नों के आयोग द्वारा निरस्त किए जाने को लेकर भी है, क्योंकि इससे उनके रिजल्ट पर असर पड़ेगा। सबसे ज्यादा चिंता उम्मीदवारों को प्रोवीजनल रिजल्ट में चले जाने की है। यदि अंक कम आए तो क्वालीफाइ करने में वह कहीं मूल की जगह प्रोवीजनल रिजल्ट में नहीं चले जाएं, ऐसे में एक-एक अंक का महत्व है। उधर कई उम्मीदवार इन दोनों प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट भी जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
कुल 457 पद है, आयोग ने 87-13 से कर दिया है बंटवारा
आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के घोषित 457 पदों का 87-13 फीसदी के हिसाब से बंटवारा कर दिया है। इसमें 405 पद 87 फीसदी फार्मूले में रखे गए हैं, बाकी 52 पद 13 फीसदी के फार्मूले में हैं। जो पद 87 फीसदी में है इसमें सबसे अहम डिप्टी कलेक्टर के 24 और डीएसपी के 19 पद है। वहीं सहायक संचालक स्कूल शिक्षा के 62 पद है। वहीं 13 फीसदी कोटे में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के तीन-तीन पद है।