भोपाल में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा कल से; बोले- नहीं बांटेंगे रुद्राक्ष, आयोजक मंत्री ने कहा घर-घर जाकर देंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा कल से; बोले- नहीं बांटेंगे रुद्राक्ष, आयोजक मंत्री ने कहा घर-घर जाकर देंगे

BHOPAL. राजधानी भोपाल में 10 जून से होने जा रही अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा। इस बात की जानकारी आयोजक मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि रुद्राक्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं, हमारी टीम घर पहुंचकर रुद्राक्ष बांटेगी। बता दें सीहोर में फरवरी महीने में आयोजित शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण के दौरान फैली अव्यवस्थाओं से ही सबक लेते हुए यह निर्णय लिया गया है। 



करोंद क्षेत्र में 10 जून से 14 जून तक शिवमहापुराण कथा



राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में 10 जून से 14 जून तक पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करोंद में 55 एकड़ मैदान में कथा होगी। तैयारियां की जा रही हैं। 



कथा से एक दिन पहले भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी



50 हजार वर्गफीट पर तीन वाटरप्रूफ डोम लगेंगे। कथा से एक दिन पहले भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा एक दिन पहले ही भोपाल पहुंच जाएंगे। भव्य शोभायात्रा शाम 4 बजे से अन्ना नगर से नरेला तक निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालुओं से अपील भी की गई है।



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर का बेहट गांव अब होगा ''तानसेन नगर'', सीएम ने की घोषणा, 101 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन



हमारी टीम घर-घर जाएगी और रुद्राक्ष वितरित करेगी



कथा स्थल के पास ही 200 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था है। मेन रोड से 11 द्वार बनाए गए हैं। मंत्री सारंग ने बताया कि कथा स्थल पर एक हजार पेयजल केंद्र होंगे, जबकि ढाई सौ संस्थाएं अलग से पेयजल की व्यवस्था रहेगी। मंत्री सारंग ने बताया कि रुद्राक्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे, हमारी टीम घर-घर जाएगी और रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। इसके साथ भोपाल से बाहर कोरियर के माध्यम से रुद्राक्ष पहुंचाए जाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे रखा गया है।


MP News भोपाल Bhopal Pt. Pradeep Mishra's story from tomorrow Rudraksh will not be distributed the organizer minister said will go door-to-door पं. प्रदीप मिश्रा की कथा कल से नहीं बांटेंगे रुद्राक्ष आयोजक मंत्री ने कहा घर-घर जाकर देंगे