संजय गुप्ता, INDORE. देश के सबसे साफ शहर इंदौर फिर एक बड़े आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल समिट और जी-20 की बैठक के बाद इंदौर को एक और राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन का मौका मिला है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंदौर में होगा। 27 से 29 सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन का उदघाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इस आयोजन में स्मार्ट सिटी के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं विशेषज्ञ शामिल होंगे।
हर स्मार्ट सिटी अपने नवाचार, मॉडल की जानकारी देगी
स्वच्छता में लगातार नंबर वन आने एवं इसी कॉन्फ्रेंस में पिछले साल देश भर में प्रथम आने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यह आयोजन इंदौर में करने का अनुरोध किया था। जिस पर पीएमओ की सहमति के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इंदौर में ये कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का फैसला लिया। इस कांफ्रेंस को एक नॉलेज प्लेटफार्म के तौर पर आयोजित करने का आग्रह किया था। इसके अंतर्गत यहां देशभर की स्मार्ट सिटी अपने-अपने प्रोजेक्ट के मॉडल तथा नवाचार की जानकारी शेयर करेंगे।
सौ स्मार्ट सिटी के विशेषज्ञ आएंगे
शहरी विकास मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य होने के नाते सांसद लालवानी ने 19 अप्रैल 2023 को स्मार्ट सिटी पर हुई बैठक में भी इस आयोजन को इंदौर में करने पर दमदारी से अपना पक्ष रखा था। मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहली बार इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंदौर में हो रहा है और यह हमारे लिए गौरव का विषय है। इस आयोजन के तैयारियों से जुड़ी बैठक 24 अगस्त को इंदौर में रखी गई है। इसमें सौ स्मार्ट सिटी के एक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व विशेषज्ञ आएंगे। दो हजार से ज्यादा विशिष्टजन शामिल होंगे।