मप्र में प्राइमरी स्कूल अब 1 जुलाई से खुलेंगे, स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने ट्वीट कर दी जानकारी, गर्मी को देखते हुए लिया निर्णय

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
मप्र में प्राइमरी स्कूल अब 1 जुलाई से खुलेंगे, स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने ट्वीट कर दी जानकारी, गर्मी को देखते हुए लिया निर्णय

BHOPAL.  मध्य प्रदेश में प्राइमरी स्कूल खुलने की तारीख बदल दी गई है। गर्मी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में 18 जून (रविवार) सुबह ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए गर्मी की छुट्टी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने लिखा कि कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय (प्राइमरी स्कूल) 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों (मिडिल से हायर सेकंडरी स्कूल) में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में चलेंगी होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी (टाइम टेबल) के अनुसार होंगी। 1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी (रेग्युलर टाइम टेबल) के अनुसार संचालित होंगे।



publive-image



तूफान बिपरजॉय भी बिगाड़ेगा मौसम



गुजरात से एंटर कर राजस्थान तक भारी तबाही मचाने वाले तूफान बिपरजॉय का असर उत्तरी मध्य प्रदेश के कई जिलों मे भी दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार 25 जिलों में आंधी-बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश भी हो सकती है। तूफान के कारण प्रदेश में 21 जून तक मौसम बिगड़ा रहेगा।



मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रविवार से बारिश की एक्टिविटी बढ़ेगी। तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा। यह  21 जून तक रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा और सतना में भी 20-21 को बारिश होगी। चार दिन तक बदले मौसम में तूफान का असर 18 और 19 जून को कम, 20 और 21 जून को ज्यादा रहेगा।



ये संभाग होंगे प्रभावित



मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा। इससे राजगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 50 किमी. या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है।

 


MP School opening date मप्र में स्कूल खुलने की तारीख