इंदौर में सांवेर से कांग्रेस के टिकट की दावेदार रीना सैतिया के कॉलेज का प्रोफेसर निकला पेपर लीक कांड का आरोपी, गिरफ्तार 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में सांवेर से कांग्रेस के टिकट की दावेदार रीना सैतिया के कॉलेज का प्रोफेसर निकला पेपर लीक कांड का आरोपी, गिरफ्तार 

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट की सबसे बड़ी दावेदार और पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्‌डु की बेटी रीना सैतिया के कॉलेज रेडिएंट का प्रोफेसर पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी निकला है। क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने वाट्सअप पर यह पेपर एक छात्र को उपलब्ध कराया और इसके बाद अन्य छात्रों के पास पहुंच गया। 



कॉलेज में रीना के पति आशीष सैतिया सीईओ हैं



छात्र और प्रोफेसर के बीच की वाट्सअप चैट व अन्य जानकारी भी क्राइम ब्रांच ने निकाल ली है। इस कॉलेज में रीना के पति आशीष सैतिया सीईओ पद पर है। रेडियंट कॉलेज के आरोपी प्रोफेसर भुवनेश पवार ने परीक्षा में ड्यूटी के दौरान देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के बीकॉम के दो पेपर लीक किए थे। यूनिवर्सिटी कुलसचिव ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी।



यह है मामला



कुलसचिव की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने 406 भादवि, 3A/4 म प्र रिकोगनाइज्ड एग्जामिनेशन एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा सैकड़ों स्टूडेंट्स के वाट्सअप और अन्य सोशल मीडिया जिस पर पेपर वायरल हुए थे कि पूरी चैन बनाते हुए जांच की। तकनीकी जानकारी निकालकर टीम ने आरोपी प्रोफेसर भुवनेश सिंह पंवार निवासी तिलक नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया।



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन; वाटर कैनन भी चली, उधर महापौर ने इसे कांग्रेस का राजनीतिक स्टंट बताया



इस तरह किया था प्रोफेसर ने पेपर लीक



आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह रेडिएंट कॉलेज में प्रोफेसर हैं। 10 मई 2023 से आयोजित होने वाली DAVV यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर की एग्जाम में Rediant कॉलेज परीक्षा केंद्र था, जिसमे आरोपी भुवनेश की ड्यूटी परीक्षा व्यवस्था में थी, जिसका गलत उपयोग करके उसने B.com सब्जेक्ट के पेपर बिजनेस रेगुलेरी फ्रेमवर्क (business regulatory framework) और बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन (business organization and Communication) के दोनों एग्जाम पेपर छात्रों को उपलब्ध कराया। 



सैतिया लगी हुई है टिकट के लिए



सांवेर से साल 1985 से अभी तक कांग्रेस से तुलसी सिलावट या फिर प्रेमचंद गुड्‌डु ही चुनाव में उतरे हैं, लेकिन साल 2020 में सिलावट के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस नए दावेदारों को देख रही है। इसमें गुड्‌डु ने मैदान में अपनी बेटी रीना को उतारा है। इसके अलावा बंटी राठौर भी कांग्रेस से दावेदारी कर रहे हैं। उधर बीजेपी से तुलसी सिलावट ही मैदान संभालेंगे।


Congress contender since evening Reena Saitia Indore paper leak scandal MP News एमपी न्यूज कॉलेज का प्रोफेसर निकला आरोपी सांवेर से कांग्रेस की दावेदार रीना सैतिया इंदौर पेपर लीक कांड college professor turned accused
Advertisment