/sootr/media/post_banners/0998c9bef245be0117f0d5cb384ea79cd3ebc9f5f08c0235e87a65957b92d969.jpg)
मनीष गोधा, JAIPUR. देश के लागू किए जा रहे नए हिट एंड रन कानून को लेकर मंगलवार को पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन हुआ। अजमेर जिले के भिनाय में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और सरकारी वाहन में आग लगी दी। ड्राइवर्स और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहन बंद कर दिए। जयपुर समेत सभी बड़े शहरों में फल-सब्जियों, दूध और पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गई।
पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं
राजस्थान में ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन, प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ टैक्सी ड्राइवर भी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। जयपुर में सिटी बसें मंगलवार को हड़ताल के समर्थन में बंद रही और टैंकर्स की हड़ताल के कारण डिपो से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। पेट्रोल पंप भी ड्राय होने लगे हैं, क्योंकि ज्यादातर पेट्रोल पंप एक दिन से ज्यादा का स्टॉक नहीं रखते।
पुलिसकर्मियों से झड़प
अजमेर के भिनाय थाना क्षेत्र में कानून वापस लेने की मांग को लेकर वाहन चालकों ने देर रात नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। बेकाबू भीड़ ने पुलिस का पीछाकर पुलिस पर पत्थरबाजी भी की और पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी।
जयपुर में मुहाना मंडी में कारोबार ठप
हड़ताल की वजह से देश के अलग-अलग हाइवे बंद हैं। पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली से आने वाले फल-सब्जी पार्सल रुके हुए हैं। जयपुर की मुहाना मंडी में कारोबार ठप हो गया। मंडी व्यापारियों ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से आने वाली सब्जियां और फ्रूट मंडी तक नहीं पहुंच पाए। जयपुर से बाहर गए ट्रक और लोडिंग वाहन रास्ते में अटके हैं।
मिनी बस भी बंद
जयपुर सिटी मिनी बस यूनियन ने भी कानून के विरोध में मंगलवार से मिनी बस बंद रखने की घोषणा की है। शहर में विभिन्न मार्गों पर चलने वाली टैंपो-मैजिक आज रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए बंद हो जाएंगी। जयपुर शहर टैंपों मैजिक ऑपरेटर्स यूनियन ने ये ऐलान किया है। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स और टैक्सी चालक ने भी हड़ताल को समर्थन दे दिया है।
टैंक फुल करा रहे लोग
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप भगेरिया के अनुसार पेट्रोल पंप पर मंगलवार शाम तक का ही स्टॉक है। लोग पैनिक होकर 5 लीटर पेट्रोल की जगह टैंक फुल करा रहे हैं। प्रदेश में करीब 7 हजार पेट्रोल पंप हैं। इनमें करीब 550 पंप जयपुर जिले में हैं। कई पंप सोमवार शाम को ही ड्राय की स्थिति में थे। डिपो तैयार हैं, लेकिन ड्राइवर हड़ताल पर हैं।