मैनपाट में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सक्रियता पर सवाल, सड़क नहीं इसलिए झलगी में ढोकर लाना पड़ा गर्भवती को, कई इलाक़े पहुंच विहीन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
मैनपाट में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सक्रियता पर सवाल, सड़क नहीं इसलिए झलगी में ढोकर लाना पड़ा गर्भवती को, कई इलाक़े पहुंच विहीन




Surguja. मैनपाट में सड़क नहीं होने के कारण लोगों की तकलीफों की तस्वीर सामने आ रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद क्षेत्र से आने वाले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल मैनपाट के बिसरपानी गांव के आश्रित ग्राम डूगु से गर्भवती महिला को झलगी में बैठाकर ईलाज के लिए परिजनों लाया। क्षेत्र में सड़क न होने के कारण परिजनों खुद झलगी में ढोकर महतारी एक्सप्रेस वाहन तक लाया गया है।  




'मंत्री भी अपने क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं'



बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा के कारण इलाज की जरुरत थी, लेकिन क्षेत्र में पहुंच मार्ग नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला के घर तक महतारी एक्सप्रेस वाहन नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंत्री भी अपने क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण गांव शहर से जुड़ पाया है। 




इन चार तस्वीरों से समझिए हालात!



जो तस्वीरें आप देख रहे हैं यह मैनपाट के बिसरपानी गांव के पास की है। यहां सड़क न होने के कारण गर्भवती महिला को झलगी में बैठाकर इलाज के लिए लाया जा रहा है।



publive-image



एक युवा और एक बुजुर्ग अपने कंधे पर झलगी का बोझ उठाकर कई किलोमीटर तक सफर कर रहे हैं। वहीं साथ में महिला भी दिखाई दे रही है।



publive-image



क्षेत्र में जहां तक सड़क हैं वहां पर महतारी एक्सप्रेस का वाहन खड़ा रहा क्यों कि सड़क न होने के कारण वह गांव तक पहुंच ही नहीं पाया।



publive-image



अब इन तस्वीरों के बाद क्षेत्र से आने वाले मंत्री अमरजीत भगत पर सवाल न हो तो आखिर किससे हो? इसी क्षेत्र की जनता ने वोट देकर विधायक चुना, अब वे छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री पद पर विराजमान हैं। लेकिन क्षेत्र में सड़क से गांव को शहर से जोड़ भी नहीं पा रहे हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Questions on the activism of Minister Amarjit Bhagat in Mainpat Chhattisgarh Health System मैनपाट में मंत्री अमरजीत भगत की सक्रियता पर सवाल छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था