Surguja. मैनपाट में सड़क नहीं होने के कारण लोगों की तकलीफों की तस्वीर सामने आ रही है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद क्षेत्र से आने वाले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल मैनपाट के बिसरपानी गांव के आश्रित ग्राम डूगु से गर्भवती महिला को झलगी में बैठाकर ईलाज के लिए परिजनों लाया। क्षेत्र में सड़क न होने के कारण परिजनों खुद झलगी में ढोकर महतारी एक्सप्रेस वाहन तक लाया गया है।
'मंत्री भी अपने क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं'
बताया जा रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा के कारण इलाज की जरुरत थी, लेकिन क्षेत्र में पहुंच मार्ग नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला के घर तक महतारी एक्सप्रेस वाहन नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंत्री भी अपने क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण गांव शहर से जुड़ पाया है।
इन चार तस्वीरों से समझिए हालात!
जो तस्वीरें आप देख रहे हैं यह मैनपाट के बिसरपानी गांव के पास की है। यहां सड़क न होने के कारण गर्भवती महिला को झलगी में बैठाकर इलाज के लिए लाया जा रहा है।
एक युवा और एक बुजुर्ग अपने कंधे पर झलगी का बोझ उठाकर कई किलोमीटर तक सफर कर रहे हैं। वहीं साथ में महिला भी दिखाई दे रही है।
क्षेत्र में जहां तक सड़क हैं वहां पर महतारी एक्सप्रेस का वाहन खड़ा रहा क्यों कि सड़क न होने के कारण वह गांव तक पहुंच ही नहीं पाया।
अब इन तस्वीरों के बाद क्षेत्र से आने वाले मंत्री अमरजीत भगत पर सवाल न हो तो आखिर किससे हो? इसी क्षेत्र की जनता ने वोट देकर विधायक चुना, अब वे छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री पद पर विराजमान हैं। लेकिन क्षेत्र में सड़क से गांव को शहर से जोड़ भी नहीं पा रहे हैं।