रायपुर में 56 की जगह 30 हजार वेतन दिया बाकी जेब में!  BJP नेता ने मारा छापा, धरना के बाद अधिकारी ने मानी गलती अब देंगे पूरा वेतन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में 56 की जगह 30 हजार वेतन दिया बाकी जेब में!  BJP नेता ने मारा छापा, धरना के बाद अधिकारी ने मानी गलती अब देंगे पूरा वेतन






Raipur. छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकाला गया और इंटरव्यू भी किया गया। लेकिन युवाओं का जिनता वेतन देने था उससे कम में कंपनी ने अपॉइंट किया। इस मामले का खुलासा बीजेपी नेता ने किया है। दरअसल गुरुवार को प्लेसमेंट एजेंसी में बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास ने युवाओं के साथ पहुंच गए। यहां प्रदेश में वेटनरी डॉक्टर और अन्य स्टाफ़ की भर्ती को लेकर आंध्र की कंपनी भव्य हैल्थ सर्विस ने विज्ञापन निकाल कर युवाओं को सीधा भर्ती के लिए साक्षात्कार के लिये अवंति बिहार स्थित अपने ऑफ़िस बुला लिया। जिसमें युवाओं को तय पे स्केल में भारी कटौती की गई और बाकी बची राशि का अपने जेब में भर लिया गया। बीजेपी नेता के हंगामे के बाद अधिकारी ने अपनी गलती मानते हुए युवाओं को तय पे स्केल के तहत सैलरी देना स्वीकार किया है।




56 हजार की जगह 30 हजार देते थे अधिकारी 



बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास के अनुसार डॉक्टर को 56 हजार रुपए सैलरी मिलनी थी, लेकिन उन्हें 30 हजार रुपए ही दिया जा रहा था। वहीं ड्राइवर को 20 हजार मिलना था उन्हें 11 हजार लेने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इसकी जानकारी लगने के बाद बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास उक्त ऑफिस पहुंचे और भव्या हैल्थ सर्विस के अधिकारियों से बातचीत की, तब अधिकारियों ने अपनी गलती नहीं मानी। जिसके बाद ऑफिस के बाहर ही युवाओं के साथ बीजेपी नेता धरने पर बैठक गए। धरने के बाद प्लेसमेंट कंपनी ने गलती स्वीकारते हुए उचित पेमेंट देने की घोषणा की। 




युवाओं के साथ छल बर्दास्त नहीं- श्रीवास




बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि वैसे भी छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के साथ छल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब बाहर आकर प्लेसमेंट एजेंसियां भी वही कर रही है। मुझ तक अगर ऐसी कोई सूचना पहुंचेगी तो मैं जरुर युवाओं की आवाज बुलंद करने पहुंच जाउंगा। इस पूरे मामले को उजागर करने पीछे यही संदेश हैं प्रदेश के युवाओं के साथ छल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। 

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP Leader Gauri Shankar Shrivas Raipur BJP leader protest against placement agency Bhavya Health Service Chhattisgarh बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास रायपुर में बीजेपी नेता ने प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया भव्या हेल्थ सर्विस छत्तीसगढ़