चुनाव आयोग की कलेक्टर एसपी को दो टूक नसीहत - ब्यूरोक्रेटिक प्राईड बढ़ाओ, डरो मत चिंता मत करो 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
चुनाव आयोग की कलेक्टर एसपी को दो टूक नसीहत - ब्यूरोक्रेटिक प्राईड बढ़ाओ, डरो मत चिंता मत करो 

Raipur। चुनाव आयोग ने राज्य के कलेक्टर और एसपी की बैठक में गंभीर शब्दों में नसीहत दी है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के अफ़सरों से कहा है कि, वे ब्यूरोक्रेटिक प्राईड बढ़ाएँ। चुनाव आयोग ने कहा है कि, आदर्श आचार संहिता लगने का इंतज़ार मत करिए, तत्काल कार्यवाही करिए।



आयोग ने ली चुनाव तैयारियोॆ की समीक्षा बैठक




भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने राज्य में होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने राज्य के सभी कलेक्टर एसपी की बैठक ली है । राज्य के सभी ज़िलों के आला हाकिमों की यह बैठक मैराथन थी चुनाव आयोग ने राज्य के अधिकारियों से चुनाव तैयारियोॆ को लेकर जानकारी मांगी।

 



कलेक्टरों से पूछा - MCC जारी होने का इंतज़ार क्यों है




चुनाव आयोग के तेवर तल्ख़ थे। चुनाव आयोग ने राज्य के कलेक्टरों से पूछा 

“आप लोगों को MCC याने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट ( आदर्श आचार संहिता) के प्रभावी होने का इंतज़ार क्यों है ? ऐसा लगता है कि उसके पहले कुछ किया ही नहीं जाएगा ? यह लग ही नहीं रहा है कि, राज्य में चुनाव होने वाले हैं।”




चुनाव आयोग ने तीखे तेवर में सवाल किया 




“आबकारी विभाग तो ज़िले में आप लोगों के ही अधीन है, फिर कार्यवाही क्यों नहीं है ? गोडाउन वेयर हाउस कितने चेक किए आपने ? वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने में गड़बड़ी क़तई नहीं होनी चाहिए। शिकायतों के सही गलत का परीक्षण सुनिश्चित करिए।”



ब्यूरोक्रेटिक प्राईड बढ़ाइए




चुनाव आयोग की इस बैठक में जो तेवर थे, और राज्य की ब्यूरोक्रेसी को लेकर उनका जो आँकलन था, उसको सिर्फ़ इस बात से समझा जाना चाहिए कि, चुनाव आयोग को राज्य के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को यह कहना पड़ा है कि, ब्यूरोक्रेसी प्राईड बढ़ाइए।इसके मायने यह हैं कि चुनाव आयोग के बेहद छोटे लेकिन बेहद गंभीर यह शब्द कहते हैं प्रशासन तंत्र ऐसा होना चाहिए कि जनता के बीच गर्व बोध हो। अधिकारी या प्रशासन जब जनता के बीच हो तो जनता और प्रशासनिक तंत्र दोनों को गर्वानुभूति हो। इसके मायने यह हैं कि चुनाव आयोग राज्य के प्रशासनिक तंत्र से व्यापक सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा रखता है, और मौजूदा मापदंड में चुनाव आयोग सहज नहीं है। 



क्यों कहना पड़ा -डरो मत चिंता मत करो




चुनाव आयोग ने कलेक्टरों और एसपी की बैठक में यह कहा है कि, वे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही बढ़ाएँ।शराब की जप्ती करें,महत्वपूर्ण स्थानों रेल्वे स्टेशन एयरपोर्ट हवाई पट्टी में निगरानी बढ़ाएँ,सड़कों पर चेकिंग बढाएं।वे सभी अपने क्षेत्रों में कार्यवाही बेहद तेज करें। चुनाव आयोग ने कलेक्टरों और पुलिस कप्तानों से जो कहा है उसमें यह लाईन ग़ौरतलब है

“डरो मत चिंता मत करो.. सही काम करिए हम आपके साथ साथ हैं”


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Election Commission चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव 2023 Assembaly Election 2023 Election Commission Meeting With All Collector And SP सभी कलेक्टर और एसपी के साथ चुनाव आयोग की बैठक