रायपुर में गुरुद्वारों में शुरू हुई मुफ्त चिकित्सा सुविधा, राशन और दवाइयां भी फ्री, विशेषज्ञ डॉक्टर कर रहे चेकअप

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में गुरुद्वारों में शुरू हुई मुफ्त चिकित्सा सुविधा, राशन और दवाइयां भी फ्री, विशेषज्ञ डॉक्टर कर रहे चेकअप

नितिन मिश्रा, RAIPUR. गुरुद्वारा में यूं तो मुफ्त में लंगर की सुविधा मिलती है।लेकिन छत्तीसगढ़ में लंगर के साथ-साथ फ्री में अब चिकित्सा सुविधा में मिलेगी राजधानी के चार बुधवार में यह सुविधा मिलना शुरू हो गई है। गुरुद्वारा में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वही जल्द ही एक्सरे और ठहरने की सुविधा भी जल्द मिलेगी। गुरुद्वारा में जरूरतमंदों के लिए राशन और दवाइयों का लंगर भी लगाया जा रहा है। 



4 गुरुद्वारों में शुरू हुई सुविधा



जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में चार प्रमुख गुरुद्वारों ने जरूरतमंदों के इलाज के लिए बेहतर इलाज की मुफ्त सुविधा शुरू की है। जहां एक और चिकित्सा सुविधा महंगी हो गई है वही आप गुरुद्वारों में मुफ्त में इलाज होगा। रायपुर के चार प्रमुख गुरुद्वारों श्याम नगर गुरुद्वारा देवेंद्र नगर गुरुद्वारा महावीर नगर गुरुद्वारा और स्टेशन रोड गुरुद्वारा शामिल है। स्टेशन रोड गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर हेल्थ केयर सेंटर के नाम से अस्पताल शुरू किया गया है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक अपना इलाज कराने जा सकता है। इन गुरुद्वारों में हर सुबह ओपीडी लगती है। 



दवाइयां भी मुफ्त



इन सभी गुरुद्वारों में मुफ्त दवाइयां और मुफ्त राशन कार्ड लंगर लगाया जाता है इसके साथ ही यहां जल्दी ही एक्सरे मशीन भी लगाई जाएगी बाहर से आने वाले मरीजों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था करने की योजना बनाई जा रही है गुरुद्वारे में इलाज कराने रायपुर के अलावा अन्य जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं। श्याम नगर गुरुद्वारे में फिजियोथैरेपी सेंटर चलाया जा रहा है जहां हर रोज 40 से 50 लोग आ रहे हैं इन सब का संचालन छत्तीसगढ़ सिख वेलफेयर ऑफिसर एसोसिएशन कर रहा है। 



इन रोगों से संबंधित विशेषज्ञ दे  रहे सुविधाएं




रायपुर के 4 गुरुद्वारों में फिजियोथैरेपी, होम्योपैथी एक्युप्रेशर, हड्डी रोग, दंत रोग, स्त्री रोग इनफर्टिलिटी स्त्री रोग, कैंसर विशेषज्ञ, नाक, कान, गला, मेडिसिन, चर्म रोग, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, पैथोलॉजी, शिशु रोग, रेडियोलॉजी के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं गुरुद्वारों में दे रहे हैं।


रायपुर न्यूज गुरुद्वारे में अस्पताल की सुविधाएं गुरुद्वारे में मुफ्त इलाज Hospital Facilities in Gurudwara Free Treatment in Gurudwara Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment