New Update
/sootr/media/post_banners/c3162796b5914d5176b87702b58732002710413ad3a1d048570cfbd1451027c7.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सरकार ने संविदा कर्मचारियों पर एस्मा लगाया है। वहीं सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए संविदा कर्मियों को सरकार ने 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए संविदा कर्मचारी 3 दिन के भीतर काम पर लौटने को निर्देशित किया है जारी आदेश पत्र यह भी लिखा गया है कि अगर संविदा कर्मचारी नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सीधे एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संविदा कर्मियों के वैकल्पिक व्यवस्था की भी बात कही गई है।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us