नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के नया रायपुर अटल नगर में स्थित झांझ जलाशय को पाटने के मामले में जांच समिति बनाई गई है।यह समिति तय बिंदुओं के आधार पर जांच करेगी। जांच समिति में संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है और उन्हें 1 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
क्या मामला है
जानकारी के मुताबिक रायपुर अटल नगर स्थित झांझ जलाशय लगभग 270 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है यहां जलाशय में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए एक बड़े हिस्से में मुरूम– मिट्टी डालकर पाटे जाने का मामला सामने आया था। जलाशय के हिस्से को पाटकर चारों ओर पास में विकसित किया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे को की गई जिसके बाद उन्होंने जांच समिति बनाई है।
तय किए गए बिंदुओं पर होगी जांच
रायपुर जिला के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने पूरे मामले की जांच करने के लिए जांच समिति बनाई है जिसमें रायपुर डीएफओ विश्वेश कुमार को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जांच कमेटी में जल संसाधन, राजस्व,नगर तथा ग्राम निवेश, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह समिति बिंदुओं के आधार पर 1 महीने के भीतर जांच रिपोर्ट जमा करेगी। जांच में जलाशय की पूर्व स्थिति और वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट समिति जमा करेगी।
जलाशय की स्थिति अधिकारीयों ने देखी
अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर जलाशय की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया गया है साथ ही जलाशय में हो रहे निर्माण कार्य से संबंधित चलचित्र भी दिए गए हैं जिससे जलाशय की पुरानी फोटो से उसका मिलान कर जांच की जा सके।