छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश ने लांच किया मोर बिजली एप 2.0, नए वर्जन में  घर बैठे मिलेंगी 36 सेवाएं, 13 लाख से ज्यादा लोग कर रहे उपयोग

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश ने लांच किया मोर बिजली एप 2.0, नए वर्जन में  घर बैठे मिलेंगी 36 सेवाएं, 13 लाख से ज्यादा लोग कर रहे उपयोग

नितिन मिश्रा,RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने मोर बिजली एप 2.0 के नए वर्जन को लॉन्च किया है। नए वर्जन में उपभोक्ताओं को घर बैठे 36 सेवाएं मिलेंगी। अब तक यह ऐप 13 लाख से ज्यादा लोग उपयोग कर रहे हैं। पुराने ऐप का अच्छा रिव्यु मिलने के बाद इस का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। 



ऐप का नया वर्जन हुआ लांच



जानकारी के अनुसार शनिवार 29 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी के मोर बिजली एप 2.0 को लॉन्च किया है। मोर बिजली एप के पहले वर्जन को उपभोक्ताओं ने काफी पसंद किया था। जिसके बाद लोगों को और भी फायदा देने के लिए विश्व का दूसरा वर्जन लांच किया गया है। मोर बिजली ऐप को अभी तक 13 लाख से ज्यादा उपभोक्ता इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर में से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है मोर बिजली एप में विभाग से जुड़ी जानकारियां छत्तीसगढ़ी बोली में भी उपलब्ध होंगी। इस ऐप में सरकार द्वारा बिजली से संबंधित चलाई जा रही योजना के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही हाफ बिजली वाली योजना की जानकारी दी इसी ऐप में उपलब्ध है। 




घर बैठे मिलेंगी 36 सुविधाएं



मोर बिजली एप में उपभोक्ताओं को घर बैठे नए वर्जन में 36 प्रकार सुविधाएं मिलेंगी। ऐप  में बिजली विभाग से जुड़ी जानकारी तो मिलेंगी ही। साथ ही इसमें बिल की जानकारी, बिल भुगतान सेवाएं, ऑनलाइन भुगतान, गणना दरें, पिछले 2 वर्षों का बिल भुगतान विवरण, विद्युत आपूर्ति तथा बिल से जुड़ी शिकायतें जैसे बिजली बंद, बिल संबंधित शिकायतें, आपातकालीन तथा विद्युत अवरोध ट्रांसफार्मर की खराबी, बिजली बिल हाफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, नए कनेक्शन नाम परिवर्तन, टैरिफ परिवर्तन, लोड बढ़ाने घटाने, मीटर शिफ्टिंग जैसी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 



लाखों लोगों ने डाउनलोड किया ऐप 



मोर बिजली मैं आपको आज तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है 4 अक्टूबर 2020 को मोर बिजली एप का पहला वर्जन लांच किया गया था। पुराने ऐप को 13 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था। ग्रामीण क्षेत्रों में इस ऐप का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। बिजली बंद होने की दवा 50% से ज्यादा शिकायतें मोर बिजली ऐप के माध्यम से प्राप्त हो रही हैं। साथ ही शिकायतों के समय सीमा में निराकरण बढ़कर 94% हो गया है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Mor Bijali App Version 2.0 Launched Mor Bijali App मोर बिजली ऐप वर्जन 2.0 लॉन्च मोर बिजली ऐप