छत्तीसगढ़ में फसल बीमा के लिए अधिसूचना की गई जारी, 13 लाख किसानों को 6 दिन के अंदर करवाना होगा इंश्योरेंस 

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में फसल बीमा के लिए अधिसूचना की गई जारी, 13 लाख किसानों को 6 दिन के अंदर करवाना होगा इंश्योरेंस 


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।13 किसानों को 6 दिन के अंदर फसल का बीमा कराना होगा।इसके लिए तीन बीमा कंपनियों को चयनित किया गया है।कम समय होने के कारण सोसाइटी में किसानों की भीड़ लगेगी। 



बीमा की अधिसूचना हुई जारी 



मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 25 जुलाई को प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के 13 लाख किसानों को 6 दिन के भीतर प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाना होगा। राज्य शासन द्वारा फसल बीमा कराने के लिए तीन बीमा कंपनियों को चयनित किया है। लेकिन कम समय होने के कारण फसल बीमा कराने के लिए सोसायटी ओं में किसानों की भीड़ उमड़ सकती है। बता दें कि राज्य सरकार ने इस बार फसल बीमा की अधिसूचना जारी करने में देरी कर दी है। हर साल15 जुलाई तक किसानों से प्रीमियम राशि वसूल कर ली जाती थी और बीमा कर दिया जाता था। 



2 प्रतिशत लगेगी प्रीमियम राशि 



जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसल के लिए बीमा कंपनी को खोल बीमित राशि का 2% प्रीमियम किसानों को देना होगा अधिसूचना क्षेत्र व फसल के लिए अलग-अलग संस्थाओं से कृषि ऋण  स्वीकृत होने की स्थिति  पैदा होने की स्थिति में एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना के संबंध में दस्तावेज को निरस्त करने का अधिकार इंश्योरेंश कंपनी का होगा। 



पिछले साल 4 लाख किसानों को मिला था लाभ 



जानकारी के अनुसार पिछले साल खरीद में प्रदेश के 98 लाख किसानों ने 32.19 हेक्टेयर में धान की फसल लगाई थी इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत 14 लाख 54 हजार 701 किसानों ने 15 लाख 9 हजार 356 हेक्टेयर की धान फसल का बीमा करवाया था जिनका बीमा धन 6 हजार 734 करोड़  रुपए से ज्यादा था। जिन किसानों ने प्रीमियम के रूप में 136 करोड़ 66 लाख रूपए जमा किए थे। पिछले वर्ष प्रदेश में 4 लाख 3 हजार 52 किसानों को उनकी फसल नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में 143 करोड़ 11 लाख 53 हजार रूपए मुआवजे के रूप में दिए गए थे।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Crop insurence Started Notification has been issued for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna फसल बीमा शुरू प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है