नितिन मिश्रा, RAIPUR. बदलते वक्त के साथ सभी दस्तावेजों क्या डिजिटलीकरण किया जा रहा है। अब प्रदेश में डिजिटल स्मार्ट ड्राइविंग लायसेंस बनाया जा रहा है। नया ड्राइविंग लायसेंस प्राप्त करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने के 10 दिनों के भीतर आपके घर तक नया ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचाया जाएगा।
स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस का जमाना
छत्तीसगढ़ में अब ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट बनाया जा रहा है। पुराने फॉर्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस बदलकर नए फॉर्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है। दरअसल वर्तमान में को ड्राइविंग लाइसेंस उपयोग में लाया जा रहा है उसे विदेशों में स्वीकार्य नहीं किया जाता। इसे देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्ट बनाया जा रहा है। जिसके बाद यह कार्ड विदेश में भी स्वीकार्य होगा।आवेदन करने के 10 दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा। याने के आपको इसके लिए परिवहन विभाग का चक्कर नहीं करना पड़ेगा। यह स्मार्ट कार्ड 7 सुरक्षा सुविधाओं से युक्त है। इसमें यूवी प्रतीक, सीरियल नंबर, गिलोच पैटर्न, माइक्रो टैक्स्ट, हॉट स्टैंड होलोग्राम, ऑप्टिकल वीरीबल लिंक और क्यूआर कोड शामिल हैं।
मिलेगी घर पहुंच सेवा
छत्तीसगढ़ में अब तक 22 लाख से ज्यादा स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस को घरों तक पहुंचाया है। प्रदेश सरकार की तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत दस्तावेजों को घर तक पहुंचाया जा रहा है। यदि पहली बार आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहें हैं तब भी आपको परिवहन विभाग जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। परिवहन जन सुविधा केंद्र जाकर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा। उसके बाद परिवहन विभाग जाकर स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट विजिट करनी होगी। यहां छत्तीसगढ राज्य को सेलेक्ट करें। इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। उस विंडो पेज में अपनी सारी डिटेल भरें। आगे फिर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा। यहां आपके राज्य की डिटेल्स पूछी जाएगी। इसमें आप अपने लाइसेंस वाले राज्य को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपसे आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद आपको प्रोसिड पर क्लिक करना होगा।