छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी- हमें अडानी की नहीं गरीबों की सरकार बनानी है, नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी- हमें अडानी की नहीं गरीबों की सरकार बनानी है, नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता

RAIPUR. राजधानी में शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया है। राहुल गांधी राजीव युवा मितान सम्मेलन में शरीक होने छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि आने वाले समय में सभी प्रदेशों हम अडानी की सरकार बनने नहीं देंगे। हम सबको मिलकर गरीबों को सरकार बनानी है। नफरत से और हिंसा से देश का कभी विकास नहीं हो सकता। 



अडानी पर कभी कार्रवाई नहीं हो सकती 



सांसद राहुल गांधी ने फिर से अडानी मसले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि "सबसे बड़े पेपर में लिखा था कि जो नरेंद्र मोदी के दोस्त है अडानी उन्होंने अपने शेयर खरीद कर खुद ही अपने शेयर का दाम बढ़ाया है। प्रधानमंत्री अदानी पर इंक्वायरी क्यों नहीं करवा रहे हैं? मोदी जी कभी भी अडानी पर कार्रवाई नहीं करवाएंगे। जो अडानी ने करोड़ रुपए देश से बाहर भेजे वो किसके पैसे थे? कर्नाटक की सरकार हो चाहे आने वाली मध्यप्रदेश की या अन्य प्रदेशों की सरकार हो, वो गरीबों की सरकार होगी अडानी की नहीं होगी।"



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में बीजेपी का 104 पन्नों का आरोप पत्र, जानिए इसमें क्या-क्या है ?



नफरत से और हिंसा से देश नहीं होता विकास 



सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं। हम सबको एक दूसरे के साथ जुड़कर मोहब्बत के साथ इज्जत के साथ रहना है। नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है। यह सबसे पुराना मैसेज है जिसे हमने भारत जोड़ो यात्रा में दिया। कुछ साल पहले मैंने बघेल जी से एक बात कही, मैं जहाँ भी जाता हूँ तो युवाओं से पूछता हूँ कि आपकी सबसे बड़ी मुश्किल क्या है। वे बोलते हैं बेरोजगारी, मैंने भूपेश बघेल से कहा कि



"छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्किल हैं। हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो। छोटे उद्यमियों को बैंक लिंकेज नहीं मिल पाता। मैंने मुख्यमंत्री श्री बघेल जी से कहा कि आपका फोकस इन पर होना चाहिए।इसकी मार्केटिंग हो, मुझे खुशी है कि बघेल जी ने इस पर काम शुरू कर दिया है।"



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- हजारों करोड़ के घोटाले की सरकार, भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे



सीएम भूपेश ने की घोषणा



सीएम भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है। लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए हैं।


Rahul Gandhi राहुल गांधी Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज ts singhdeo टीएस सिंहदेव CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल