रायपुर में युवा भेंट मुलाक़ात में युवा बोले- व्यापम और PSC में पारदर्शिता होनी चाहिए, सीएम भूपेश बोले - सहमत पारदर्शिता होनी चाहिए

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में युवा भेंट मुलाक़ात में युवा बोले- व्यापम और PSC में पारदर्शिता होनी चाहिए, सीएम भूपेश बोले - सहमत पारदर्शिता होनी चाहिए


नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में   रविवार 23 जुलाई को युवा भेंट मुलाकात का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।एक छात्र ने सीएम से सवाल पूछा की व्यापम और पीएससी की परीक्षा में पारदर्शिता होनी चाहिए? इस पर सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि मैं आपकी बात का पूरा समर्थन करता हूं कि पारदर्शिता होनी चाहिए। 



रायपुर में युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम 



छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से मिलने के लिए और समस्याएं सुनने के लिए भेंट मुलाकात करते हैं इसी की तर्ज पर सीएम भूपेश बघेल ने युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। राजधानी रायपुर में रविवार 23 जुलाई को युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम,  विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर उपस्थित रहे। इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रदेश के सभी 22 जिलों से स्कूल और कॉलेज के छात्र हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे। इस कार्यक्रम में युवाओं को मुख्यमंत्री से सीधी बात करने का मौका मिलता है। युवा अपने प्रश्न पूछते हैं और मुख्यमंत्री उन प्रश्नों के जवाब देते हैं। कार्यक्रम में युवाओं को रिझाने के लिए म्यूजिक बैंड भी बुलाया गया था। साथ ही बछरू और बतख बने लोगों को कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। 




परीक्षाओं में पारदर्शिता पर युवक का सवाल 



युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल से प्रणव कुमार नाम के युवक ने व्यापम और पीएसी की परीक्षाओं की पारदर्शिता को लेकर सवाल पूछा। युवक ने सवाल किया कि हम परीक्षाएं देते हैं लेकिन रिजल्ट जारी हो जाता है और उसके अंक हम नहीं देख पाते हैं।  तो क्या इन परीक्षाओं में पारदर्शिता नहीं होनी चाहिए?



इस सवाल का जवाब देते वक्त मुख्यमंत्री थोड़ी सोच में पड़ गए। फिर उन्होंने कहा कि अभी व्यवस्था है कि आरटीआई के माध्यम से रिजल्ट निकाला जा सकता है।



इस जवाब में युवक ने कहा कि जब तक आरटीआई लगेगी तब तक अगले साल का पेपर आ जाएगा तो तैयारी कब करेंगे?



सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं आपकी बात का बिल्कुल समर्थन करता हूं की परीक्षा में पारदर्शिता होनी चाहिए। विधानसभा सत्र की परसों समाप्त हुआ है यह सुझाव पहले मिला होता तो बिल लाकर सुधार कर देते। अगले विधानसभा में पक्का समाधान कर दिया जाएगा। 




मंच के पीछे बैठे बच्चों पर नहीं पड़ी नजर 



युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया। लेकिन केवल चुनिंदा विद्यार्थियों को सवाल पूछने का मौका मिला। मुख्य मंच के पीछे भी सैकड़ों बच्चे आश लगाए बैठे थे कि सीएम उन्हें भी सवाल पूछने का मौका देंगे। लेकिन उन बच्चों को भी सवाल पूछने का मौका नहीं मिला। आखरी में जाते वक्त सीएम बच्चों को देख कर चले गए। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों से छात्रों के माइक मांगने पर भी उन्हें केवल दिलासा ही दिया गया और माइक उन तक नहीं पहुंचा। कई छात्र गुस्से में कार्यक्रमछोड़कर वहां से बाहर  चले गए। भीड़ में से यह भी सुनने को मिला कि इतनी प्रैक्टिस की थी फिर भी गलत सवाल बोल दी। 




स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथैरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति



सीएम भूपेश बघेल से समृद्धि शुक्ला नाम की युवती ने स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथैरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति की मांग की। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित नियुक्ति की बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने छात्रा की मांग पर छात्रावास की व्यवस्था करने की भी सहमति दी है। 



घोषणा पत्र में शामिल होगा ये मुद्दा ?



सीएम भूपेश बघेल से खेलने वाले देवेंद्र सतनामी ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए फ्री बस सुविधा की मांग की जिससे छात्रों पर कोई बोझ ना पड़ सके।  मुख्यमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि अब तो इस पर कुछ नहीं कर सकते अभी। लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव के कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस मांग को जरूर शामिल करेंगे।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Yuva Bhent Mulqat Programme Youths Questions To Cm Bhupesh युवा भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम युवाओं का सीएम भूपेश से सवाल