लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बदले हुए पोस्टर के साथ राजस्थान बीजेपी की अहम बैठक, दो बैठकें और होंगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बदले हुए पोस्टर के साथ राजस्थान बीजेपी की अहम बैठक, दो बैठकें और होंगी

JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की तैयारी और 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राजस्थान की भागीदारी को लेकर सरकार और संगठन के बड़े नेताओं की एक बैठक आज जयपुर के एक होटल में हो रही है। हालांकि, इस इस बैठक में पार्टी का पोस्टर बदल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पार्टी के पोस्टर से हट गए हैं और उनके स्थान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पोस्टर पर नजर आ रहे है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पोस्टर से गायब

पार्टी के पोस्टर पर हुआ यह बदलाव बता रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी अब नए नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में जाएगी।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ नजर आते थे। चुनाव में पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की और अब पार्टी नेतृत्व में हुआ पीढ़ीगत परिवर्तन पोस्टर पर भी नजर आने लगा है। राजेंद्र राठौड़ चुनाव हार गए हैं इसलिए उनका पोस्टर से हटना सामान्य बात माना जा रहा है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चेहरा पोस्टर पर नहीं होना साफ तौर पर बता रहा है कि पार्टी अब नई पीढ़ी के साथ आगे बढ़ गई है।

वसुंधरा ने भी दूरी बनाना शुरू कर दिया

वसुंधरा राजे भी शायद इस बात को समझ गई है और उन्होंने पार्टी गतिविधियों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को यह दूसरा बड़ा मौका है जब वह पार्टी के इस अहम कार्यक्रम से दूर हैं। इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पर पहुंचे थे तब भी वसुंधरा राजे नहीं आई थी। बहरहाल इस बैठक में सत्ता और संगठन के प्रमुख नेता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया सहित, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी सहित कोर कमेटी के सदस्य, डिप्टी सीएम और मंत्री शामिल हैं।

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे

प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों को जीतने के लक्ष्य पर मंथन हो रहा है। बैठक चुनाव की आगामी कार्य योजना पर चर्चा हो रही है। बैठक में लोकसभा चुनावों की रणनीति और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दर्शन की कार्य योजना पर भी मंथन हो रहा है। बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी एक गतिशील राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। सत्ता और संगठन जुड़े नेता आपस में विचार विमर्श करेंगे। राठौड़ ने कहा कि मिशन 25 फिर से पूरा हो इस कार्य योजना पर फोकस होगा। इस बार लक्ष्य 400 पार का है, जिसको प्राप्त करेंगे। सभी राज्यों में चिंतन मंथन हो रहा है।

राम मंदिर में देशवासियों के आस्था हैः अरुण सिंह

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि लोकसभा कार्य योजना बैठक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कल्याणकारी योजनाएं देश में चला रखी है, उन योजनाओं का लाभ आमजन को कैसे मिले, इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी। राम मंदिर को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि राम मंदिर में देशवासियों के आस्था है। रामलला का भव्य मंदिर बना है, उसका उद्घाटन भी होगा। सालों से जो सपना हर भारतीय देख रहा था वो पूरा होने जा रहा है। कांग्रेस के राजनीतिक लाभ लेने के सवाल पर कहा कि जिसकी जैसी विचारधारा इसकी वैसे सोच, राम मंदिर पर कोई राजनीतिक नहीं होनी चाहिए।

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 20 हजार लोगों को दर्शन कराएंगे

इस बैठक के बाद कल यानी 13 दिसंबर को प्रदेश के जिला अध्यक्षों और मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी मुख्यालय पर होगी। दो दिन तक होने वाली तीनों बैठक में लोकसभा चुनावों की रणनीति और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दर्शन की कार्य योजना पर चर्चा होगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बीजेपी एक अभियान शुरू कर रही है, जिसमें पूरे देशभर से ढाई करोड़ लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। राजस्थान से भी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 20 हजार लोगों को राम मंदिर के दर्शन कराने की योजना है।

Rajasthan BJP meeting preparation for Lok Sabha elections BJP meeting with changed poster two more BJP meetings to be held राजस्थान बीजेपी की बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी बदले पोस्टर के साथ बीजेपी की बैठक बीजेपी की दो बैठकें और होंगी