नई टीम को सक्रिय करने के लिए राजस्थान कांग्रेस को करने पड़ रहे हैं वादे, नियुक्तियों में 3 महीने की जगह लगा दिए 3 साल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नई टीम को सक्रिय करने के लिए राजस्थान कांग्रेस को करने पड़ रहे हैं वादे, नियुक्तियों में 3 महीने की जगह लगा दिए 3 साल

JAIPUR. तीन साल के इंतजार के बाद ऐन चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस की टीम को सक्रिय करने के लिए पार्टी को कई तरह के वादे करने पड़ रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों में अच्छा काम करने वालों को राहुल गांधी से पुरस्कार दिलाने से लेकर अगली बार सरकार बनने पर तीन महीने में राजनीतिक नियुक्तियां देने तक के वादे किए जा रहे हैं। हालांकि, कार्यकर्ता यह पूछ रहे हैं कि यदि राजनीतिक नियुक्तियां का काम सरकार बनने के तीन महीने में हो सकता है तो इस बार तीन साल क्यों लगा दिए?



जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और मण्डल अध्यक्षों को नियुक्ति हुई है



राजस्थान कांग्रेस में करीब तीन साल के इंतजार के बाद अब जाकर प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार हुआ है, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और मण्डल अध्यक्षों को नियुक्ति हुई है। यह वह समय है जब चुनाव सिर पर है और अब पार्टी को निचले स्तर तक सक्रिय करना पार्टी की मजबूरी है। यही कारण है कि पिछले दिनों जब इस नई टीम के लोगों को पार्टी ने जयपुर बुलाया तो इनकी सक्रियता बढ़ाने के लिए कई तरह के वादे भी किए और काम ना करने पर तुरंत बदल दिए जाने का डर भी दिखाया।



ये किए वादे




  • पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनाव से पहले टीम को पूरी तरह सक्रिय करने के लिए ये वादे किए हैं...


  • सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले मण्डल एवं ब्लॉक अध्यक्षगण को पुरस्कृत किया जाएगा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समक्ष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र प्रदान किये जाएंगे।

  • मैं 15 साल में ब्लॉक अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष बना। जो भी ईमानदारी से काम करेगा उसे सत्ता और संगठन में इनाम जरूर मिलेगा।

  • अगली बार सरकार बनी तो तीन माह में राजनीतिक नियुक्तियां मिलें यह व्यवस्था करेंगे।

  • पुरस्कार के साथ दंड का डर भी

  • एक तरफ जहां पार्टी ने कार्यकर्ताओं को पुरसकृत करने का भरोसा दिलाया है, वहीं दूसरी ओर से काम नहीं करने पर सजा का डर भी दिखाया है। 



  • ये मिली हैं हिदायतें




    • सभी उपाध्यक्ष, महासचिव एवं सचिवों के वाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें प्रदत्त दायित्वों के प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि इन वाट्सएप ग्रुप में जो पदाधिकारी सूचना नहीं देगा उसे निष्क्रिय माना जाकर हटा दिया जाएगा।


  • सभी पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओं और पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान करें क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ता व पूर्व पदाधिकारीगण पार्टी की नींव है।

  • पार्टी की गाइड लाइन अथवा विचारधारा के विरुद्ध कार्य करने वाले कार्यकर्ता तथा अनुशासनहीनता करने वाले पदाधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • अगस्त माह की 17 अथवा 18 तारीख को पुनरू प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक कर काम की समीक्षा की जाएगी। जिनका का काम संतोषजनक नहीं होगा। उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा।

  • जो पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं होगा, पार्टी विचारधारा की बात नहीं करेगा, उसे पार्टी छोड़कर चले जाना चाहिए।



  • यह खबर भी पढ़ें



    राजस्थान में शांति और अहिंसा विभाग गांधीवादी विचारों से आमजन को जोड़ेगा, कार्यक्रमों के लिए 5.31 करोड़ की स्वीकृति



    इस बार राजनीतिक नियुक्तियों में लगे तीन साल



    पार्टी कार्यकर्ताओ को सक्रिय करने के लिए तीन माह में राजनीतिक नियुक्तियां करने की बात कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि इस बार यह काम करीब साढे तीन साल बाद हो पाया। पिछले वर्ष फरवरी में जाकर बोर्ड निगमों में राजनीतिक नियुक्तियां हो पाई थी। इससे पहले हालांकि कुछ नियुक्तियां हुई थी, लेकिन उनमें ज्यादातर रिटायर्ड अधिकारियों को नियुक्तियां दी गई थी। हालांकि अभी ज्यादातर नगर सुधार न्यासों और शहरी विकास प्राधिकरणों में सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।


    Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Congress राजस्थान कांग्रेस new team of Congress will be active have to make promises spent 3 years in appointments कांग्रेस की नई टीम होगी सक्रिय करने पड़ रहे हैं वादे नियुक्तियों में लगा दिए 3 साल