क्लेम जमा कराने से पहले ही भुगतान,18 साल से ज्यादा के लोगों का इलाज बच्चों के स्पेशल पैकेज में बताकर 18.16 करोड़ का भुगतान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्लेम जमा कराने से पहले ही भुगतान,18 साल से ज्यादा के लोगों का इलाज बच्चों के स्पेशल पैकेज में बताकर 18.16 करोड़ का भुगतान

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में लागू स्वास्थ्य बीमा योजना में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑडिट में सामने आया है कि राजस्थान में 18.16 करोड़ के क्लेम ऐसे मामलों में पास कर दिए गए, जिनमें लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा थी, लेकिन उनका उपचार पीडियाट्रिक स्पेशलिटी पैकेज यानी बच्चों की बीमारियों के लिए बनाए गए पैकेज में कर दिया गया। इसी तरह क्लेम जमा होने से पहले ही क्लेम का भुगतान, डिस्चार्ज से पहले ही क्लेम जमा कराने और भुगतान किए जाने जैसी अनियमितताएं भी पकड़ी गई हैं।



राजस्थान में लागू हैं चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना



दरअसल राजस्थान में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को चिंरजवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से चलाया जाता है। केन्द्र सरकार जहां पांच लाख तक का बीमा देती है, वहीं राजस्थान सरकार इसमें 20 लाख और बढ़ा कर 25 लाख तक का बीमा देती है।



राजस्थान का डाटा नहीं जाता केन्द्र के पास



चूंकि राजस्थान ने खुद के नाम से योजना संचालित की हुई है, इसलिए राजस्थान उन छह राज्यों में शामिल है, जिसका डाटा केन्द्र सरकार की नेशनल हैल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के पास नहीं जाता। यानी राजस्थान में इस योजना के कितने लाभार्थी इसका डाटा एनएचए नहीं रखता। राजस्थान में लाभार्थियों के लिए आधार के स्थान जन आधार को लाभार्थी आईडी के रूप में मान्यता मिली है। ऐसे में एनएचए के पास लाभार्थियों की आईडी भी नहीं है। खुद के नाम से योजना चलाने के कारण दूसरे राज्यों में जिस तरह की गड़बड़ियां जैसे मृतक लाभार्थियों के नाम से क्लेम उठाया जाना या एक ही समय में दो अस्पतालों में मरीज को भर्ती दिखा कर क्लेम उठाए जाने जैसी गड़बड़ियां राजस्थान के मामले में सीएजी की इस ऑडिट में सामने नहीं आई पाई हैं, लेकिन फिर जांच के दौरान वेलिडेशन सम्बन्धी कुछ गड़बडियां सीएजी ने पकड़ी हैं।



यह खबर भी पढ़ें...



झुंझुनूं में सरकार वादे करके भूली; 6 साल पहले दिए गए फ्री मोबाइल फोन हुए खराब, अब तक नहीं करवाया रिचार्ज



यह अनियमितताएं आई सामने



राजस्थान में सीएजी ने आठ जिलों के 65 अस्पतालो मे सैंपल जांच की थी और जनवरी-फरवरी 2022 में जांच के दौरान निम्न अनियमितताएं सामने आईं




  • 21 लाख रूपए के 281 क्लेम ऐसे थे, जिनमें क्लेम बाद में सबमिट किया गया और भुगतान पहले ही कर दिया गया।


  • 942 क्लेम ऐसे थे जो पेशेंट के अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही सबमिट कर दिए गए और इनमें 803 क्लेम का 47 लाख रूपए का भुगतान भी कर दिया गया।

  • 15 हजार 530 क्लेम ऐसे थे, जिनमें डिस्चार्ज के बाद प्री-ऑथराइजेशन किया गया। प्री-ऑथराइजेशन वह प्रक्रिया है जिसमें जो क्लेम बनाया जाता है, उसे डॉक्टर द्वारा स्वीकृत कराया जाता है। यह प्रक्रिया मरीज को डिस्चार्ज करने से पहले ही की जाती है। लेकिन इन मामलों में मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टर से क्लेम की स्वीकृति कराई गई और इनमें से 12.48 करोड़ के 12 हजार 826 क्लेम्स का भुगतान भी कर दिया गया।

  • 18.16 करोड़ रूपए के ऐसे क्लेम का भुगतान कर दिया गया, जिसमें मरीज की उम्र 18 साल से ज्यादा थी, लेकिन उनका उपचार पीडियाट्रिक स्पेशलिटी पैकेज के तहत किया गया।

  • 15 हजार 100 क्लेम ऐसे थे, जिनमें ट्रांजेक्शन आईडी ही जनरेट नहीं की गई और इनमें से 5.13 करोड़ के 12 हजार 72 क्लेम्स का भुगतान भी कर दिया गया।

  • आपात परिस्थितियों में भर्ती किए गए मरीजों की ट्रांजेक्शन आईडी भर्ती होने के 72 घंटे मे जनरेट करनी होती है, लेकि 185 क्लेम्स में ऐसा नहीं किया गया और 9 लाख रुपए के 158 क्लेम का भुगतान भी कर दिया गया।   


  • Rajasthan News राजस्थान न्यूज health insurance scheme in rajasthan irregularities in health insurance scheme payment before claim submission in rajasthan राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य बीमा योजना में  गड़बड़ियां राजस्थान में क्लेम जमा से पहले ही भुगतान